खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से मजबूत होता है आत्मविश्वास: डॉ ज्योति अहलावत

हांसी ,14 मार्च । मनमोहन शर्मा

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत की धर्मपत्नी डॉ ज्योति अहलावत ने साइकिल रेस प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीपीओ मीना नागपाल तथा विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रही।   

डॉ ज्योति अहलावत ने इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा खेलों में भाग लेने से मानव का सर्वांगीण विकास होता है और आत्मविश्वास भी मजबूत होता है। इसलिए हर व्यक्ति को किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हार जीत होती रहती है ।इसलिए हार के डर से कभी भी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ ज्योति अहलावत ने विभिन्न खेल  प्रतियोगिताओं की विजेता प्रतिभागियों को इनामी राशि देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रत्येक विजेता महिलाओं को 2000 रुपए की राशि , द्वितीय स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागियों को 1200  रुपए की राशि तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 750 रुपए की राशि के चेक भेंट किए।

 सीडीपीओ मीना नागपाल ने कहा की राज्य सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से हर वर्ष महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य घरों में कामकाज तक सीमित महिलाओं को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल कर उनका सर्वांगीण विकास करवाना है। आज आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में  हांसी खंड द्वितीय की सैकड़ों महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। प्रतियोगिता में शामिल महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को इसी विद्यालय में हांसी खंड प्रथम की महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा।   

300 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में थुराना गांव की मोनिया प्रथम इसी गांव की विमला दूसरे स्थान तथा भकलाना गांव की निकिता तीसरे स्थान पर रही। मटका दौड़ प्रतियोगिता में मोहला गांव की गीता देवी प्रथम बडाला गांव की सुदेश  देवी द्वितीय तथा धर्म खेड़ी गांव की सुमन देवी तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाटोल जट्टान गांव की सुमन प्रथम रोशन खेड़ा गांव की रेखा द्वितीय तथा सिसर गांव  की विमला तीसरे स्थान पर रही। आलू चम्मच दौड़ में बास अकबरपुर गांव की सरोज देवी प्रथम खांडा खेड़ी गांव की राजबाला देवी द्वितीय तथा मोहला गांव की तेज बनती तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में थुराना गांव की सोनिया प्रथम बडाला गांव की शकुंतला द्वितीय तथा भाटोल जाटान गांव की काजल तृतीय स्थान पर रही। साइकिल रेस प्रतियोगिता में बडाला गांव की अंजलि प्रथम खांडा खेड़ी गांव की संगीता द्वितीय तथा भाटोल जाटान गांव की ज्योति तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर सुपरवाइजर राजकला कोमल संतोष संवेदना कुसुम तथा मोनिका व महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के सहायक सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!