गुरुग्राम। विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकार्ड बना चुके गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल भाजपा का दामन छोड़ सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। आप के दिल्ली कार्यालय में आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर सांसद एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं सांसद एन.डी. गुप्ता एवं राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे। श्री उमेश अग्रवाल के भाजपा छोड़कर किसी अन्य दल में जाने की चर्चा कई दिन से थी। रविवार को भी उनकी एक बैठक पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं सांसद सुशील गुप्ता से हुई थी। श्री अग्रवाल के निकट सूत्रों के मुताबिक रविवार को हुई इस बैठक में ही उनका आप में जाना तय हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल सोमवार को दिल्ली के आप कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा छोड़ने के अपने फैंसले के संबंध में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का पार्टी में सम्मान नहीं है। पार्टी के जिन कार्यकर्ताओं ने भाजपा को खून पसीने से सींचा उन्हें दरकिनार कर दिया गया है। मुख्यमंत्री स्वयं चाटुकारों से घिरे हुए हैं। उन्हें पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं या चुने हुए प्रतिनिनिधों की कोई परवाह नहीं है। उन्हीं की मनमानी की वजह से 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं कर पाई। पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि भाजपा में रहे अनेक वरिष्ठ नेता भाजपा छोड़ रहे हैं और शीघ्र ही हज़ारों कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। भाजपा में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा इसकी मुख्य वजह है।श्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वास्तविक रूप से आम आदमी को साथ लेकर चलते हैं। वे पार्टी में क्षमता के अनुसार कार्य वितरण कर जनहित के कामों को तत्परता से लागू करने में विश्वास रखते हैं। उनकी इसी कार्यशैली की वजह से दिल्ली की भारी भरकम जीत के बाद 10 मार्च को घाषित हुए विधानसभा चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी जीत का रिकार्ड दर्ज किया। Post navigation नव मतदाता सदस्यता अभियान के प्रति युवाओं के उत्साह से भाजपा गदगद एस॰के॰ खुल्लर, बोध राज सीकरी और धर्म सागर की अगुवाई में केंद्रीय श्री सनातन धर्मसभा का प्रतिनिधिमंडल मिला पुलिस कमिश्रर से