-कमलेश भारतीय मेरी शुरूआत तो स्कूल में श्लोकोच्चारण से हुई थी लेकिन फिर मैं न केवल नाटक में अभिनय करने लगा बल्कि नाटक लिखने भी लगा । यह कहना है मूल रूप से भिवानी निवासी पर आजकल आगरा में बसे यशराज शर्मा का । वे मनीष जोशी के रंग आंगन नाट्योत्सव में आए और उनके लिखे नाटक “दास्तान ए रोहनात” से नाट्योत्सव की शुरूआत हुई । फिर अग्रदूत में भी अभिनय किया । भिवानी के गवर्नमेंट काॅलेज से ग्रेजुएशन के बाद मंडी (हिमाचल) के ड्रामा स्कूल से एक साल का डिप्लोमा किया और रंगकर्मी मनीष जोशी भी इनके सहपाठी रहे । -थियेटर में रूचि कैसे ?-स्कूल के दिनों में तो काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेता था और मौका मिला था संस्कृत श्लोकोच्चारण से । बस । फिर मुड़कर नहीं देखा । काॅलेज में जो टेलेंट सर्च हुआ नाटक में जाना चाहता था लेकिन चुना गया उर्दू नज़्म के लिए । -फिर नाटक में कैसे पहुंचे ?-मैं काॅलेज में प्रतिदिन नाटक की रिहर्सल देखता था । एक दिन एक कलाकार बीमार हो गया तो हमारे गुरु जी डाॅ. ए वी शर्मा जी ने कहा कि वह रोल तुम कर लोगे ? मैंने कहा कि बिल्कुल और संवाद भी याद हैं । इस तरह नाटक में मेरा प्रवेश हो गया । -काॅलेज के दिनों की उपलब्धि क्या रही ? -जोनल यूथ फेस्टिवल में “टोबा टेक सिंह”नाटक में मुख्य पात्र बिशन सिंह का रोल किया । और बैस्ट एक्टर रहा । इसके निर्देशक थे रवि चौहान । -और आगे ?-स्वदेश दीपक लिखित “जलता हुआ रथ” में काम किया । जिसके निर्देशक सुनील चितकारा थे। फिर चितकारा जी के निर्देशन में ही डारियो फो का नाटक “कॉमेडी ऑफ़ टैरर्स ” टैगोर कला मंच के साथ किया । उसके बाद ड्रामा स्कूल मंडी (हिमाचल) चला गया जो एक साल का डिप्लोमा कोर्स था। वहां एनएसडी के वरिष्ठ अध्यापकों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। -मम्मी पापा ने कोई एतराज नहीं किया ?-पापा एन. के. शर्मा प्रिंसिपल थे और मां शांति देवी गृहिणी । शुरुआती दिनों में इस लाइन को लेकर एतराज़ था फिर समय के साथ मेरी लगन और मेहनत को देखते हुए उन्होंने अनुमति दे दी। -अब भिवानी में कौन रहता है ?-मम्मी पापा तो रहे नहीं । बड़े भाई यतेन्द्र शर्मा रहते हैं सपरिवार । -पत्नी और बच्चे ?-मनीषा पत्नी हैं और दो बच्चे हैं -शक्तिराज बेटा व खुशबू बेटी । थियेटर की यात्रा कहां से कहां तक पहुंची ?-पहले अपने शहर में ही कुछ वर्षों तक नाटकों का निर्देशन किया जिसमे ख़ामोश अदालत जारी है, अंधा युग,रिश्ते,कुमारस्वामी, आषाढ़ का एक दिन इत्यादि इसके बाद मुम्बई गया । वहां मैंने स्टार प्लस, सोनी टीवी,दूरदर्शन, से जुड़कर कहानी घर घर की , कसौटी जिंदगी की और सास भी कभी बहू थी जैसे धारावाहिकों में रोल किये । जीटीवी में राजेश बब्बर के निर्देशन में परिवार में काम किया । सोनी के सीआईडी और आहट में भी रोल किये । -फिर आगरा कैसे ?-एक मित्र के जरिए इस प्रॉजेक्ट की जानकारी मिली । आगरा जाकर पहले कुछ महीने वहां अभिनेता के तौर पर काम किया । यह शो है – मोहब्बत द ताज । फिर हमारे आदरणीय प्रोड्यूसर ने इसमें एक साल के बाद मुझे अभिनय के साथ साथ इसका निर्देशन व लेखन का काम भी सौंप दिया। अब तक इसके लगभग दो हजार शोज कर चुका हूं । -पसंदीदा एक्टर ?-बहुत सारे हैं । -पसंदीदा रोल्ज ?रोल तो अभिनेता की ऐसी भूख है जो कभी शांत नही होती इसलिए हर प्रकार के हर रस के रोल करने की हमेशा इच्छा बनी रहती है। साहित्य सम्मेलनों व मुशायरों में भी मंच साझा करता रहता हूं । -उद्देश्य ?-साहित्य संस्कृति को हर मंच पर लाना और मंच के माध्यम से समाज को सुसंस्कृत करना है। -मनीष के साथ कितने नाटक किये ?-20 सालों में तो काफ़ी नाटक किए हमने साथ में अभी अभिनय रंगमंच के लिए तीन नाटक लिखे और दो में अभिनय भी किया ।हमारी शुभकामनाएं यशराज शर्मा को । आप इस नम्बर पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 8126686508 Post navigation अभिनय करना ही मेरी पसंद और इसमें ही आगे बढ़ूंगी : निखार खुल्लर छोरियों को काॅमेडी करते देख हैरान भी होते हैं और सबसे पहले देखते भी हैं : रेणु दूहन