–कमलेश भारतीय छोरियों को काॅमेडी करते देख लोग हैरान भी होते हैं और सबसे पहले देखते भी हैं । यह कहना है स्टैंड अप काॅमेडी से चर्चित कलाकार रेणु दूहन को । रेणु मार्च में मनीष जोशी के रंग आंगन नाट्योत्सव में आई थीं और सम्मानित भी की गयी थीं । तभी सोचा कि ऐसी हास्य कलाकार से भी बातचीत की जाये । आज फोन पर बात हुई । वैसे तो इनका परिवार पेटवाड़ का रहने वाला है लेकिन बसा जींद में है । इसलिए पढ़ाई लिखाई जींद में हुई । ग्रेजुएशन हिंदू काॅलेज से कई तो डीपीएड की कौल के जनता काॅलेज से और एम ए हिंदी की कुरूक्षेत्र विश्विद्यालय से । अभी मन में हिंदी में पीएचडी करने का विचार भी है । -स्कूल काॅलेज के दिनों में कौन सी गतिविधियों में भाग लेती रही ? -कविता पाठ , भाषण , लेखन और स्किट में । काॅलेज में थियेटर में रूचि बढ़ गयी और श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी जीता । कविता पाठ में भी कभी प्रथम तो कभी द्वितीय रही । रत्नावली में चुटकुलों में ही पुरस्कार । -फिर यह स्टैंड अप काॅमेडियन कैसे ?-मेरा परिचित है और जो इस शो में सहयोगी भी मोहन दलाल । वह यह प्रस्ताव लेकर आया कि दीदी ! यह काॅमेडी शो कर लो । मैंने कहा कि रत्नावली में चुटकुले सुनाना और बात है । यह शो करना और बात । फिर उसकी प्रेरणा से मैंने स्टेज ऐप के लिए यह शो कर लिया । -पहला शो कितने मिनट का था ?-अट्ठाइस मिनट का । इसका शीर्षक था -नये जमाने की छोरियां । इसका पार्ट टू अभी 20 जून को आया है । -और क्या क्या किया ?-मैं यूट्यूब चैनल -स्वादु स्टाफ फिल्म , में भी काॅमेडी करती हूं । -घर वालों ने मना नहीं किया ?-नहीं । वे कहते थे कि तेरी बातें ही चुटकुलों जैसी हैं और तुम हमारी बात मानोगी थोड़े ही । इसलिए कर लो अपने मन की । -कोई जाॅब ?-नहीं । अपना ही चैनल और स्टैंड अप काॅमेडियन । -इससे क्या मिल जाता है ?-अपना काम चल जाता है इतना मिल ही जाता है । -फिर ?-संघर्ष तो खुद ही करना पड़ता है और और रहे हैं । -आगे क्या लक्ष्य ?-एम ए हिंदी कर रखी है । पीएचडी भी करना चाहती हूं और काॅमेडी जारी रहेगी । -कौन सा काॅमेडियन पसंद है ?-कपिल शर्मा । हमारी शुभकामनाएं रेणु दूहन को ।आप इस आईडी पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं : Insta id (Renu Duhan 17 ) Post navigation महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार के ढीले पड़े गठबंधन रंग दे , मोहे रंग दे अपने रंग में……… आखिरी सांसें ले रही महाराष्ट्र की सरकार