गृह मंत्री अनिल विज ने वार्ड नंबर 11 से भाजपा के नवनियुक्त वार्ड प्रधान वीरेंद्र सिंह को आर्शीवाद दिया
नवनियुक्त वार्ड प्रधान को गृह मंत्री अनिल विज ने फूल-माला पहनाई और जनहित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया

अम्बाला , 12 मार्च – हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने शनिवार अपने आवास पर वार्ड नंबर 11 से भाजपा के नवनियुक्त वार्ड प्रधान वीरेंद्र सिंह को आर्शीवाद दिया और फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त वार्ड प्रधान को जनहित में बेहतर कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त प्रधान वीरेंद्र सिंह ने अपनी इस नियुक्त पर गृह मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में वह बेहतर कार्य करने का पूरा यत्न करेंगे।

गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि विभिन्न वार्डों में अब तक करोड़ों रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। गत दिनों ही लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत से नए विकास कार्यों के टेंडर किए गए हैं जिनमें से कुछ कार्य अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो इसके लिए विभिन्न वार्डों में ओपन एयर जिम भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा छावनी के नागरिकों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। मौके भाजपा जिला उपप्रधान जसबीर सिंह जस्सी, मंडल प्रधान राजीव गुप्ता डिम्पल, ग्रामीण प्रधान किरणपाल चौहान, फकीरचंद सैनी, सुदर्शन सिंह सहगल, परमजीत सिंह पम्मा, श्याम सुंदर अरोड़ा, अनिल कौशल, बृहपाल, शक्ति सिंह, दीपचंद एवं अन्य मौजूद रहे।

टांगरी पार इलाकों में हुए ढेरों विकास कार्य

मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से छावनी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में कई कार्य पूरे हो चुके हैं जिनता लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11 में खुड्डा खुर्द, सरसेहड़ी, सोनिया कालोनी, समता विहार, ओम नगर व अन्य क्षेत्र है जहां लोगों को सुविधाएं पहुंचाने के लिए पार्टी कृत संकल्प है। उन्होंने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज के कुशल नेतृत्व में टांगरी पार रामपुर, सरसेहड़ी, चंदपुरा, करधान, खोजकीपुर, खुड्डा खुर्द व अन्य इलाकों विकास कार्य हो चुके हैं। करोड़ों की लागत से सरसेहड़ी में होम्योपेथिक मेडिकल कालेज, करधान रोड, चंदपुरा बब्याल को जोड़ने के लिए टांगरी नदी पर पुल का निर्माण एवं अन्य विकास कार्य चल रहे हैं। रामपुर-सरसेहड़ी नई रोड़ बन चुकी है, पार्क का निर्माण कार्य किए जा रहा है। इसी तरह इलाके में करोड़ों की लागत से कई धर्मशालाएं एवं अन्य विकास कार्य पूरे हो चुके हैं।

जगाधरी रोड बनने व स्ट्रीट लाइटों से सुधरे हालात

भाजपा नेताओं ने कहा कि टांगरी पार इलाका पहले उपेक्षा का शिकार था, मगर 2014 के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने इस इलाके में ढेरों विकास कार्य करवा दिए हैं जबकि कईयों पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया टांगरी पार इलाका पहले अंधेरे में डूबा रहता था, मगर आज यहां हजारों स्ट्रीट लाइटें लग चुकी है जिससे रात्रि में इलाका जगमग रहता है। इसी प्रकार टांगरी पार पहले मुख्य रोड संकरी होने से जाम की स्थिति रहती थी, लेकिन अब जगाधरी रोड को गृह मंत्री अनिल विज द्वारा फोरलेन कर दिया गया है जिससे जाम से निजात मिली है। इसके अलावा पानी निकासी समस्या, सीवरेज व्यवस्था एवं अन्य कार्य हुए हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है।

error: Content is protected !!