पैरा विश्व तीरंदाजी में पहली मेडल विजेता पूजा को जरावता ने किया सम्मानित.
पैरा विश्व तीरंदाजी महिला चौंपियनशिप में मेडल विजेता पहली महिला खिलााड़ी.
खेल का मैदान, देश की सीमा और आसमान में बेटियां दिखा रही है दमखम

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 पैरा विश्व तीरंदाजी महिला चौंपियनशिप में मैडल जीतने वाली पटौदी क्षेत्र के गाँव लोकरी की बेटी पूजा नारा का एमएलए एवं भाजपा प्रदेशमंत्री एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा आज के ज़माने की बेटियां बेटो से कम नहीं हैं। पटौदी विधानसभा के लोकरी गाँव की बेटी पूजा नारा ने पैरा विश्व तीरंदाजी महिला चौंपियनशिप में पहला सिल्वर जीतकर यह एक बार फिर साबित कर दिखाया है। जिससे गाँव में ख़ुशी का माहोल है । उन्होंने कहा ओलंपिक गेम्स हों, पैरालंपिक गेम्स हों, पैरा विश्व चौंपियनशिप या कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर थ्की खेल प्रतियोगिता, पदक तालिका में सबसे अधिक संख्या और नाम हरियाणा के खिलाड़ियों और हरियाणा की होनहार महिला खिलाड़ियों का ही देखने के लिए मिल रहा है । आज खेल के मैदान से लेकर देश की सीमा और आसमान में बेटियां अपने कौशल एक दम पर परचम लहरा रही है । अब बेटी किसी के लिए भी बोझ नहीं रह गई । बल्कि बेटियों ने अपने-अपने अभिभावकों का सिर गर्व से ऊंचा करते हुए उनका सीना भी चौड़ा करने का काम किया है।

भारत देश का नाम विशव स्तर पर रोशन
गौैरतलब है कि दुबई में संपन्न पैरा विश्व तीरंदाजी महिला चौंपियनशिप में देश को पहला सिल्वर मेडल दिलवाने वाली पूजा नारा को सम्मानिंत करने के लिए पैतृक गांव लोकरी मे एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पटौदी एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता ने शिरकत की। इस मौके पर मैडल जितने वाली पूजा नारा को सम्मानित किया एवं  एमएलए जरावता ने निजी कोष से 51 हजार रुपपे देने की घोषणा की । इसके साथ ही उन्होने पूजा नारा को खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह जी से मिलवाने की बात कही । हरियाणा सरकार के अनुसार जो भी सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जाती है , वो सभी सुविधाएं दिलाई जाएगी। एमएलए जरावता ने कहा कि मैं हमारे क्षेत्र की बेटी को बहुत बहुत बधाई देता हूँ  कि उसने अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और अपने सपने को पूरा भी किया है। उन्होंने पूजा नारा के माता पिता को भी बधाई देतेकहा कि जिन्होंने ऐसी बेटी को जन्म दिया , जिसकी वजह से आज हमारे गांव, हलके, राज्य और भारत देश का नाम विशव स्तर पर रोशन हुआ है ।

खिलाडी या तो जीतता है या सीखता है
जरावता ने कहा कि खिलाडी या तो जीतता है या सीखता है । इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे कोई ना कोई खेल जरुर अपनाना और खेलना भी चाहिए।  एमएलए जरावता ने गाँव के स्टेडियम में 5 लाख रुपए की लागत से अभ्यास के लिए आर्चरी उपकरण लगवाने की घोषणा की और  प्रो-कब्बडी लीग में चयनित हुई 6 लडकियों को सम्मानित करते हुए अपने निजी कोष से 21-21 हजार रुपए  देने की घोषणा की। कार्यक्रम में पहुचने पर एमएलए जरावता का गाँव की तरफ से पगड़ी पहनाकर मान – सम्मान किया गया ।

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी दलीप पहलवान छिल्लर , सरपंच धर्मपाल, सरपंच लोकरी, कुलदीप सरपंच मऊ, हरिचंद, कैप्टन अतर सिंह , रोहताश सिंह, अवतार सिंह, जयपाल, बीर सिंह, नाहर सिंह, सतपाल पहलवान, महिपाल फौजी, जयराम कोच, राजेश, मंगल सिंह, रामोतार, रामनिवास, लीलू नम्बरदार, धर्मबीर नम्बरदार, अभय सिंह, रामरिख, भीम सिंह व आसपास के गाँव की सरदारी मौजूद रही।

error: Content is protected !!