एडीसी विश्राम कुमार मीणा दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया. पटौदी में आयोजित मेले में 992 चिन्हित परिवार किये गए आमंत्रित. अधिकतर परिवारों ने पशु डेयरी लोन में रूचि दिखा ली जानकारी फतह सिंह उजालापटौदी। पटौदी खंड सहित नगर पालिका पटौदी औैर हेलीमंडी के लाभपात्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक दिवसीय मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले में गुरूवार को 992 चिन्हित परिवारों को आमंत्रित किया गया। मेले में शामिल अधिकतर परिवारों ने पशु डेयरी लोन में रूचि दिखाते हुए पशुपालन विभाग के स्टाल पर जाकर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहीं महिलाओं ने मनियारी व किरयाना की दुकानों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल की। मेले में जिला नोडल अधिकारी के रूप में जायजा लेने पहुँचे एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने मेले में प्रत्येक काउंटर पर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन करने उपरान्त अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान मेले आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों का स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े चिन्हित परिवारों की आय के स्रोत बढ़ाने के प्रयासों के तहत इन मेलों का आयोजन कर, उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देते हुए मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है। एडीसी मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत पहले चरण के मेले नवंबर व दिसंबर माह में आयोजित किए गए थे। जिसमें आवेदन करने वाले लाभार्थियों को विभिन्न स्कीमों के साथ जोड़ते हुए उनका स्वरोजगार शुरू करवाने के लिए विभिन्न बैंकों के साथ उनका टाइअप करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद मेलों का दूसरा चरण 02 मार्च से खंड फर्रूखनगर से शुरू किया गया है। जिसके तहत जिला में फर्रूखनगर ब्लॉक, नगर पालिका फर्रूखनगर, नगर निगम मानेसर व गुरुग्राम, सोहना ब्लॉक व नगर परिषद में यह मेले आयोजित करवाए गए हैं। उन्होने मेलो में सेवाएं दे रहे सभी 18 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लाभार्थी को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की पूरी जानकारी प्रदान करें ताकि उसे स्कीमों के चुनाव में आसानी हो। इसके साथ ही जिस भी पात्र व्यक्ति ने योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन किया है, उसे निर्धारित अवधि में योजना का लाभ दिया जाए। एडीसी ने इस दौरान मेले में आने वाले लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करते हुए उनसे मेले में दी जा रही सेवाओं का भी फीडबैक लिया। इस मौके पर पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, पटौदी की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवनीत कौर, एलडीएम प्रह्लाद राय गोदारा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Post navigation अरविन्द केजरीवाल की ससुराल फर्रूखनगर में भी जमकर जश्न पैरा विश्व महिला तीरंदाजी चौंपियनशिप में पहली मेडल विजेता बनी पूजा नारा