कहा- प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर 10 हजार रुपए होगी बुढ़ापा पेंशन बाढड़ा, 11 मार्च: कोई भी सरकार विकास कराने के लिए कर्जा लेती है लेकिन प्रदेश की भाजपा गठबंधन सरकार जिसकी पिछले कर्ज की अदायगी लगभग 56 हजार करोड़ बनती है, उसको चुकाने के लिए 55 हजार करोड़ का कर्ज ले रही है। सरकार ने पिछले सात सालों में 1 लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज लिया है लेकिन एक पैसा भी कहीं सरकारी इमारत, युनिवर्सिटी या खेल स्टेडियम पर खर्च नहीं किया गया है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को दुधवा गांव में आयोजित पार्टी के बाढड़ा हलका के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बजट में बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की गई। केवल इनेलो ही बुढ़ापा पेंशन का महत्व समझती है। इसलिए प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर बुढ़ापा पेंशन 10 हजार रुपए की जाएगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हलका में गांव व शहर में वार्ड स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब हमारी पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत हो जाएगी तो इनेलो को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता। बाढड़़ा पंचायत विभाग में करोड़ों रुपए के घोटाले पर भी संज्ञान लिया और बताया विधानसभा सत्र में इस मामले पर सरकार से जवाब मांगूंगा। बाढड़ा विधानसभा में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को उनकी बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा मिले इसके लिए उन्होंने सरकार से मांग की है। कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष विजय पंचगांव, पूर्व विधायक रणवीर मंदोला, राजेश गोदारा, आन्नद श्योराण, सत्यवान शास्त्री, ठेकेदार जयभगवान बिगोवा, दरियाव सिंह वकील, जिला प्रवक्ता सन्त श्यामकलां, बबलू श्योराण, कांता श्योराण, दलबीर कुब्जानगर, दयानंद पिचौपा, महेंद्र शास्त्री, पिंकी कोच, युवा प्रधान कालू घसोला रामौतार बाढड़़ा, चैयरमेन सुरेश लाड, सतबीर जीतपुरा, विरेन्द्र बडराई, पवन राणा, इंदुबाला फौगाट, अनील मकडानी, वजीर मंदोली, निर्मला मकड़ाना, राहुल बादल, भुप कारी, राजेश बाढड़ा, भूप दातौली सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation सीएम फ्लाइंग ने पट्रोल पंप पर की छापेमारी, ड्रमों में भरा मिला करीब पांच हजार लिटर तेल महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए दिलवाया जाएगा सिलाई का प्रशिक्षण: कृषि मंत्री जेपी दलाल