बाढड़ा जयवीर फोगाट 09 मार्च,सीएम फ्लाईंग रोहतक की टीम ने बुधवार को बाढड़ा क्षेत्र के गांव बेरला स्थित एक पट्रोल पंप पर छापेमारी की। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बेरला के एक पट्रोल पंप पर तेल के भाव बढ़ने के डर से काफी मात्रा में तेल का स्टॉक कर रखा है। उसी के तहत सीएम फ्लाईंग ने सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर यक्ष तेवतिया व दादरी खुफिया विभाग के प्रभारी जलधीर सिंह फौगाट के साथ संयुक्त रुप से छापेमारी की। जहां पट्रोल पंप पर टैंक से बाहर तीन ड्रमो में करीब पांच हजार लिटर डीजल व पट्रोल मिला है। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर यक्ष ने बताया कि इसके लिए संबंधित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि पट्रोल पंप पर तेल की गुणवत्ता व स्टॉक रजिस्ट्र आदि की भी जांच की गई है। Post navigation बजट में सभी वर्गों का रखा गया ख्याल, बजट अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा : प्रो.रामबिलास शर्मा सिर्फ कर्जा चुकाने के लिए कर्ज ले रही भाजपा सरकार: अभय चौैटाला