-सांसद सुनीता दुग्गल होंगी समारोह की मुख्य अतिथि

गुरुग्राम। नवकल्प फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सबला सम्मान समारोह-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली 24 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय के सभागार में होगा।
आगामी 11 मार्च 2022 को आयोजित होने वाले इस समारोह में सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि होंगी। आईजी क्राइम आईपीएस डा. राजश्री सिंह अति विशिष्ट अतिथि, त्रिपुरा की रेजिडेंट कमिश्नर आईएएस सोनल गोयल विशिष्ट अतिथि होंगी। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम के प्राचार्य डा. वीरेंद्र अंतिल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजकुमार गोयल, उपाध्यक्ष एडवोकेट नवीन गुप्ता, महासचिव डा. सुनील आर्य, उपाध्यक्ष रजनीश चड्ढा, शिक्षा कल्प के संयोजक रविकांत, कला संस्कृति कल्प की संयोजक मीनाक्षी सक्सेना समेत टीम नवकल्प ने इस समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस समारोह में श्रीराम ज्वैलर्स और सिग्नेचर सत्वा का विशेष सहयोग रहेगा। महासचिव डा. सुनील आर्य के मुताबिक फाउंडेशन की ओर से सबसे पहला सबला सम्मान समारोह वर्ष 2020 में आयोजित किया गया था। जिसमें समाज में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मान दिया गया था।