भारत सारथी गुरुग्राम । ट्रैफिक जाम के प्रतीक बन चुके खेड़कीदौला टोल प्लाजा को तब तक नहीं हटाया जाएगा, जब तक द्वारका एक्सप्रेस-वे चालू नहीं हो जाता। पचगांव में बुधवार शाम आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात एक बार फिर दोहराई। उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे जल्द से जल्द चालू करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए निर्माण कार्य जोरों पर जारी है। टोल प्लाजा हटाए जाने को लेकर स्थानीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी बात केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने रखी थी। ट्रैफिक जाम का प्रतीक बन चुके खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाए जाने की मांग लंबे समय से चल रही है। हर वक्त खासकर पीक आवर के दौरान टोल प्लाजा पर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है। फास्टैग सिस्टम लागू होने के बाद भी अधिक राहत नहीं मिल पाई है। इसे देखते हुए हर वर्ग के लोग इसे हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। सभी का एक स्वर में कहना है कि टोल प्लाजा मानेसर इलाके के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। जब तक यह नहीं हटेगा तब तक मानेसर और आसपास के इलाके में विकास को रफ्तार नहीं मिलेगी। अगले साल चालू होगा द्वारका एक्सप्रेस-वे दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली इलाके में महिपालपुर के नजदीक शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसका 18.9 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में जबकि बाकी 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली इलाके में पड़ता है। 23 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड जबकि लगभग चार किलोमीटर हिस्सा भूमिगत (टनल) बनाया जा रहा है। हरियाणा के हिस्से का निर्माण इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। दिल्ली इलाके का निर्माण अगले साल सितंबर तक पूरा होगा। प्रोजेक्ट को चार हिस्सों में बांटा गया है। गुरुग्राम इलाके के दोनों हिस्सों के निर्माण की जिम्मेदारी एलएंडटी नामक कंपनी के पास जबकि दिल्ली इलाके के दोनों हिस्सों की जिम्मेदारी जय कुमार इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक कंपनी के पास है। गुरुग्राम इलाके में पहला पैकेज (हिस्सा) खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से बसई-धनकोट के नजदीक तक लगभग 8.76 किलोमीटर है। दूसरा पैकेज बसई-धनकोट के नजदीक से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक लगभग 10.2 किलोमीटर का है। दिल्ली के इलाके में एक पैकेज गुरुग्राम-दिल्ली सीमा से बिजवासन तक लगभग 4.20 किलोमीटर का है। दूसरा पैकेज बिजवासन से महिपालपुर में शिवमूर्ति तक 5.90 किलोमीटर का है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के निदेशक निर्माण जामभुलकर का कहना है कि पूरा प्रोजेक्ट अगले साल अगस्त से सितंबर तक ही चालू हो पाएगा। सितंबर तक चालू हो जाए, इसके लिए दिन-रात काम चल रहा है। Post navigation नितिन गडकरी व सीएम मनोहर लाल ने 1407 करोड़ रूप्ये की 19 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास वीरवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 48 टीकाकरण केन्द्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की पहली, दूसरी व बूस्टर डोज