गुरुग्राम, 08 मार्च। जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के तहत बुधवार को गर्भवती महिलाओं के लिए 37 स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन सभी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं को कोरोना रोधी कॉवैक्सीन लगाई जाएगी।

कोरोना रोधी टीके के रूप में लगाई जाएगी केवल कॉवैक्सीन
गर्भवती महिलाओं को लगने वाली वैक्सीन की जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी व उप सिविल सर्जन डॉक्टर एम.पी सिंह ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी महिलाओं को केवल कॉवैक्सीन ही लगाई जाएगी।उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए इस वैक्सीन का चुनाव इसलिए किया गया है। क्योंकि कॉवैक्सीन के पहले वह दूसरे टीके के बीच जो समय सीमा तय की गई है, वह काफी कम है।

उन्होंने कहा कि कॉवैक्सीन का चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस वैक्सीन के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उनका कोरोना रोधी पहला व दूसरा टीका जल्दी लगाया जा सके।
बुधवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वह इस प्रकार है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोमा, मंदपुरा, सूरत नगर, दौलताबाद,ओम नगर,कासन, घाटा व वजीराबाद, पीएचसी गड़ी, राजीव नगर, नाहरपुर रूपा,गुड़गांव गांव, मुल्लाहेड़ा, बादशाहपुर, राजेंद्रा पार्क, सीएचसी फरुखनगर,पीएचसी भांगरोला,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलपुर, पीएचसी भोड़ा कला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, तिगरा, मानेसर, नाथूपुर, पटेल नगर,नागरिक अस्पताल सेक्टर 10, पीएचसी पलड़ा,घगोला, बसई एनक्लेव व चंद्रलोक, नागरिक अस्पताल सोहना व पटौदी, पीएचसी भोंडसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुखराली, लक्ष्मण विहार, फिरोज गांधी कॉलोनी व खांडसा, पॉलीक्लीनक सेक्टर 31।

गर्भावस्था में टीकाकरण क्यों आवश्यक है
डॉक्टर एमपी ने बताया की गर्भावस्था में यदि कोई महिला कोरोनावायरस से संक्रमित हो जाती है, तो इस अवस्था में प्रीमेच्योर डिलीवरी, बच्चे का वजन ढाई किलो से कम होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही कई केस में जन्म से पहले ही बच्चे की मृत्यु भी हो सकती है।

उन्होंने कहा यदि किसी महिला को गर्भावस्था के दौरान कोरोना हो जाता है तो उसका टीकाकरण डिलीवरी के बाद किया जाएगा।

डॉ सिंह ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने परिवार सहित अपने परिचितों के परिवार में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।

error: Content is protected !!