गुरुग्राम। केंद्रीय योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के आह्वान पर पचगांव चौक पधार रहे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं के पूरा होने के बाद जयपुर का सफर आसान हो सकेगा। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पचगांव चौक पर जनसभा को संबोधित कर केंद्रीय मंत्री इन योजनाओं को हरी झंडी देंगे।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इन योजनाओं में 90 करोड़ की लागत से बनने वाला मानेसर एलिवेटे फ्लाईओवर, 35 करोड़ की लागत से बिलासपुर चौक फ्लाईओवर, 38 करोड़ की लागत से बावल चौक फ्लाईओवर, 200 करोड़ की लागत से धारूहेड़ा बाईपास व कापडीवास चौक फ्लाईओवर, जयपुर की ओर मसानी बैराज पर दो लाइन का निर्माण, एंबिएंस मॉल 103 करोड़ की लागत से बने यूटर्दन अंडर पास का शुभारंभ किया जाएगा।

रैली की तैयारियों को लेकर राव ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने क्षेत्र को अनेक तोहफे देने का काम किया है उन्होंने 9000 करोड़ की लागत से बनने वाले द्वारका एक्सप्रेसवे , 1700 करोड़ की लागत से बनने वाले गुरु ग्राम सोहना एलिवेटेड मार्ग, 95 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले दिल्ली -मुंबई एक्सप्रेसवे, महाराणा प्रताप चौक फ्लाईओवर 504 करोड रुपए, 90 करोड़ की लागत से एंबिएंस मॉल के यू-टर्न फ्लाईओवर, 103 करोड़ की लागत से एंबिएंस यू टर्न अंडरपास, करीब एक हजार करोड़ की लागत से हीरो होंडा चौक सहित इफको चौक ,राजीव चौक, सिगनेचर टावर पर बने अंडरपास शामिल है। राव ने कहा कि 1600 करोड़ की लागत से गुरुग्राम पटौदी रेवाड़ी नेशनल हाईवे बनने जा रहा है जिसमें पटौदी बाईपास भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे। राव ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर पीने के पानी सफाई व्यवस्था ,पार्किंग की व्यवस्था को दुरुस्त रखें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नितिन गडकरी ने देश की सड़कों को एक नई दिशा देने का काम किया है और वे 9 मार्च को हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं जनता उनका भव्य अभिनंदन करेगी।

error: Content is protected !!