गठबंधन का फैसला हाईकमान करेगा , एक्जिट पोल को नकारा : काग्रेस नेता व पंजाब के मंत्री राजा बडिंग हांसी । मनमोहन शर्मा पंजाब सहित पांचों राज्यों के एक्जिट पोल को कांग्रेस ने नकार दिया हैं। यह बात पंजाब से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व परिवहन कैबिनेट मंत्री राजा बडिंग मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश कासनियां के पुत्र के विवाह समारोह में शिरक्त करने पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने स्थानीय विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद जारी सभी एक्जिट पोल ने पंजाब में केजरीवाल सरकार की सत्ता में आने की भविष्यवाणी की, लेकिन कांगेे्रस नेता हैं कि मानते ही नहीं। उनका दावा है कि 10 मार्च को जब ईवीएम खुलेगी तो सारे एक्जिट पोल फेल हो जाएंगे और कांग्रेस सबको चौंकाते हुए बहुमत से भी ज्यादा सीटें हासिल करेगी। राजा बडि़ंग ने एग्जिट पोल को ठुकराते हुए कहा कि पंजाब में पिछले 2017 के विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल भी गलत साबित होने की बात कह रहे हैं। दरअसल, इस एग्जिट पोल में कहा गया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी 59 से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी, लेकिन वहां के नतीजों में कांग्रेस ने बाजी मार ली थी। राजा बडिंग़ ने कहा कि पंजाब में किस पार्टी से गठबंधन करना हैं या नहीं वह सिर्फ कांग्रेस हाईकमान तय करेगा। और आपको विश्वास दिलाता हूं की पांचों राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वोट जनता ने डाले हैं किसी एग्जिट पोल की एजेंसी ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में देश का गरीब तबका भूखा मर रहा हैं मगर पंूजिपत्ती मान बटोरने में लगे हुए हैं। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य तेलू राम जांगड़ा ,पूर्व सीपीएस रामनिवास फौजी, पूर्व विधायक राम निवास घोड़ेला,हरियाणा टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व न्यायिक सदस्य हरपाल बूरा,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जस्सी पेटवाड़, पूर्व चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह गंगवा,प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी अश्वनी शर्मा, पूर्व चेयमरैन सुमन शर्मा, प्रदेश युवा के सचिव नीतेश शर्मा, मुकेश कासनियां, सुरेश कमांड़ो सोरखी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे। Post navigation इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्डस में दर्ज हुई ‘विष्णु अवतार : श्री देवनारायण’ पुस्तक हांसी में दो वर्ष के दौरान हुई रजिस्ट्रियों की जांच करवाई जाए : मनोज राठी