गुरुग्राम – आज दिनांक 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आर्य समाज सेक्टर 7 एक्सटेंशन, गुरुग्राम में मुख्य अतिथि श्री बोधराज सीकरी, प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन गुरुग्राम व श्रीमती सुरेश सीकरी ,प्रमुख समाजसेविका के सानिध्य में बड़ी धूमधाम से मनाया गयाI प्रातः 5:00 से 6:30 तक योग में 40 आर्यजनों ने भाग लिया, व 6:15 से 6:45 बजे तक यज्ञ, भजन के द्वारा आरंभ किया गयाI इस अवसर पर श्री बोधराज सीकरी जी ने महिला दिवस के लिए प्रेरणादायक विचार प्रकट किए एवं शुभकामनाएं दी व 50 महिलाओं को पंजाबी महासंगठन गुरुग्राम एवं आर्य समाज सेक्टर 7 एक्सटेंशन की ओर से शाल व गुलाब गुच्छ से सम्मानित किया गयाI इस अवसर पर पंजाबी महा संगठन के श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री रमेश कामरा व श्री ओम प्रकाश कालरा, श्री रमेश चुटानी उपस्थित थेI इसके अलावा ओम योग संस्थान गुरुग्राम शाखा के श्री रमेश मुंजाल जी, श्री राजपाल आहूजा, श्री चंद्र प्रकाश रहेजा, श्री तिलक राज बागा व आर्य समाज सेक्टर 7 एक्सटेंशन गुरुग्राम की प्रधाना श्रीमती श्यामा जैन, मंत्रiणि श्रीमती कृष्णा गांधी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुदेश आर्य जी, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती सरला आर्य, श्रीमती शकुंतला चुटानी, श्रीमती सुंदरी कालरा, श्रीमती किरण कामरा, श्रीमती राज कामरा, श्रीमती शन्नो रहेजा, व श्रीमती वंदना रेलन, श्रीमती गीता आर्य, श्रीमती राज अरोड़ा व श्री बलदेव कृष्ण गुगलानी जी व मंत्री श्री विकास रेलन ने सभी आर्य समाज में पधारे 100 से अधिक सदस्यों का स्वागत व अभिनंदन कियाI अंत में शांति पाठ श्री राजपाल आहूजा जी ने कराया प्रसाद वितरण के पश्चात सभी पधारे हुए सदस्यों का धन्यवाद किया गया। Post navigation उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 – छठा चरण…. दल बदलुओं व योगी का क्षेत्र पर लेकिन विकास का मुद्दा गायब बुजुर्गों की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं : पंकज डावर