एमएलए की पाठशाला में तलब पटौदी-फर्रूखनगर ब्लाक के अधिकारी.
बैठक में स्पष्ट निर्देश गांव का कोई भी संपर्क मार्ग कच्चा नहीं रहने पाए.
पंचायत चुनाव होने तक गांव की सफाई की जिम्मेदारी अधिकारियों पर

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 कोरोना महामारी के किसी हद तक पूरी तरह से शांत होने के साथ ही पटौदी के एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता अब पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुके हैं । अपने निर्वाचन क्षेत्र पटौदी में रहते हुए प्रतिदिन किसी ने किसी गांव का दौरा या फिर अधिकारियों के साथ में बैठक करके समस्याओं के समाधान और आम लोगों की सुविधाओं के लिए काम करने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ में विचार विमर्श करते हुए समाधान के निर्देश भी दिए जा रहे हैं ।

इसी कड़ी में एमएलए एडवोकेट जरावता ने अपने मानेसर आवास परिसर में पटौदी और फरुखनगर बीडीपीओ ऑफिस के कनिष्ठ अभियंता तथा सचिव की बैठक ली । इस बैठक में उन्होंने पटौदी और फरुखनगर ब्लॉक के गांवों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव का संपर्क मार्ग कच्चा नहीं रहने दिया जाना चाहिए । पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव में जो भी कच्चे रास्ते हैं , उनकी जल्द से जल्द सूची बनाकर उपलब्ध करवाई जाए । इसी बैठक में गांवों में सफाई सहित गंदगी के ढेर का मुद्दा भी सामने निकल कर आया , इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने पटौदी और फरुखनगर ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए देहात में कूड़ा करकट की सफाई करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए । उन्होंने कहा लोगों के स्वस्थ रहने के लिए और पर्यावरण के दृष्टिगत सफाई बहुत जरूरी है ।

इसी बैठक में पिछड़े और कमजोर वर्ग के लोगों को सरकार की योजना के तहत दिए गए प्लाटों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिस जिस गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती आवास योजना के तहत पात्र लोगों को प्लाट अलाट किए गए हैं, ऐसे में जिन भी लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो सकी है । वह सभी रजिस्ट्री किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि लाभार्थी पात्र लोगों को योजना का भरपूर लाभ मिले तथा उनका अपना घर बनाने का सपना भी साकार हो सके। इसी कड़ी में एक्सप्रेस ग्रीन एम 2 सोसाइटी मानेसर में रोड की समस्या को सोसाइटी के निवासियों ने एमएलए जरावता के सामने रखा। जिस के समाधान के लिए एमएलए सत्य प्रकाश जरावता ने सोसाइटी का दौरा किया और जल्द से जल्द उनकी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।

एमएलए एडवोकेट जरावता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बिल्डरों ने अधिकारियों और कुछ कांग्रेस नेताओ की साठ गांठ के चलते गलत तरीके से सोसाइटी का निर्माण कर दिया । जिसका खामियाजा अब सोसाइटीवासी भुगत रहे हैं। एमएलए जरावता ने कहा की लोगों के द्वारा यह समस्या उनकी जानकारी लाई गइ है, अब प्रयास किया जाएगा कि जल्द ही इसका कोई न कोई समाधान किया जाए ।

error: Content is protected !!