श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम की ओर से मनाया जा रहा है 34वां श्री श्याम बसन्त महोत्सव-विधायक सुधीर सिंगला व सुशील भारद्वाज अतिथि के रूप में पहुंचे गुरुग्राम। श्री खाटू श्याम प्रचार मंडल गुरुग्राम की ओर से चार दिवसीय 34वें श्री श्याम बसन्त महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार की रात को श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे कलाकारों ने अपनी मीठी वाणी से श्याम बाबा का गुणगान किया। इससे पूर्व गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला व बदरवाल गु्रप के चेयरमैन सुशील भारद्वाज ने ज्योति प्रज्जवलित करके श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। यहां बदरवाल गु्रप के चेयरमैन सुशील भारद्वाज परिसर में आयोजित इस भव्य समारोह में भव्य पंडाल सजाया गया। मंदिर की बेहतरीन सजावट की गई है। साथ ही श्याम बाबा का महमोहक दरबार यहां लगाया गया। कलकत्ता के फूलों की खुशबू से बाबा का श्रृंगार किया गया। शहर के अनेक क्षेत्रों से भक्तगण यहां पर पहुंचे। इस दौरान अटूट भंडारा भी लगाया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर विधायक सुधीर सिंगला व सुशील भारद्वाज ने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल, दिल्ली से अंजना आर्या और पिन्जौर से मुकेश मुदगिल ने भक्तों को भजनों का रसपान कराया। अपने भजनों ने सभी गायकों ने रात भर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम बाबा के दर्शनों के लिए लोगों को घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा। क्योंकि यहां भक्तों की इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि लाइनें लंबी होती गई। संस्था के संरक्षक सुनील सिंगला ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में, व्यवस्थाओं को संभालने में विजय अग्रवाल, रणबीर भारद्वाज, शुकनपाल नागर, प्रदीप मोदी, बीएल अग्रवाल, सुभाष चंद रोहिल्ला, दिनेश मंगला, नरेश बंसल, नवनीत बंसल, विनय गुप्ता समेत सभी कार्यकारिणी सदस्यों, महिला टीम व युवा टीम ने अहम भूमिका निभाई। यहां यातायात की व्यवस्था संभालने को पुलिस के साथ संस्था के वॉलंटियर्स ने भी मेहनत की। Post navigation उपायुक्त ने शनिवार को सोहना खंड में फसल गिरदावरी का किया वेरिफिकेशन, घामड़ोज में सजरे के साथ किया मिलान उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव-2022- चौथा चरण…..क्या लखीमपुर खीरी वाटरलू साबित होगा ?