-ब्रह्मकुमारी संस्थान में महाशिवरात्रि पर्व पर पहुंचे विधायक सुधीर सिंगला-धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि गुरुग्राम। सेक्टर-4 स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान की ओर से मंगलवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। उन्होंने सभी को भगवान शंकर के इस पर्व की बधाई दी और सबकी सुख-शांति की कामना की। इस अवसर पर मेयर मधु आजाद भी पहुंची। विधायक सुधीर सिंगला ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ भोले बाबा की आराधना की। उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति का आधार पर्व भी हैं। ये पर्व में एकता से रहना सिखाते हैं। हमें धर्म-कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। हमारा देश धार्मिक मान्यताओं का देश है। अनेक पर्व हमारे देवी-देवताओं के नाम से मनाए जाते हैं और कई पर्व संस्कृतियों को पीढिय़ों तक पहुंचाने के लिए। सभी त्योहारों में एकता और भाईचारे का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को हमारे त्योहारों को संस्कृति का परिचायक मानते हुए इन्हें भव्यता से मनाना चाहिए। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी त्योहारों को भव्यता से मनाने की प्रेरणा देते हैं और खुद भी किसी न किसी मंदिर में पहुंचकर पूरी आस्था के पूजा-अर्चना करते हैं। उनके द्वारा धर्म की जो शिक्षा दी जा रही है, वह देशवासियों को सुखद अहसास कराती है। देश में मंदिरों, मठों का सौंदर्यकरण व पुनर्रूद्धार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। धर्म के प्रति उनका आस्था का कोई पैमाना नहीं है। विधायक ने कहा कि हम सभी को धार्मिक कार्यक्रमों, तीज-त्योहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए। हमें अपने धर्म को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। कहावत है धर्मो रक्षति रक्षित: यानी अगर हम धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। इस कहावत को हमें चरितार्थ करना चाहिए, ताकि हम अपने धर्म को और अधिक मजबूत बना सकें। उन्होंने जिलावासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व सबके जीवन में खुशियां व उल्लास लेकर आए। यही उनकी कामना है। Post navigation हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है हरियाणा पुलिस:- श्री कुलदीप सिंह, भा.पु.से. सांसद धर्मबीर सिंह के मांग पर सीएम मनोहर लाल ने जारी की राशि, 17 नहरी परियोजनाओं का होगा कायाकल्प