जांबोज शहीदों के कारण आजाद भारत में खुली सांस ले रहे फतह सिंह उजालापटौदी । पटौदी हलके के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर ग्राम वासियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर हीरालाल नंबरदार प्रदेश महामंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा हरियाणा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो कोम अपने इतिहास और शहीदों को याद रखती है उनको भविष्य में किसी तरह की कठिनाई नहीं होती। आज हम आजाद भारत में खुली सांस ले रहे हैं। यह सब अनगिनत शहीदों की बदौलत ऐसा हुआ है। हम सभी को मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए , कानून का पालन करना चाहिए। हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए,। इस अवसर पर पटौदी एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह, मंडल महामंत्री धर्मबीर नंबरदार, हुकम चंद, मामराज, मोहन, जय सिंह, सुरेश, शेर सिंह, घोषगढ़ निवासी इंद्रपाल, धर्म सिंह, संतराम, सूरज भान यादव, जगदीश मास्टर, जीतू , मामन सिंह, ततारपुर निवासी जोगिंदर, कुलविंदर बांस लांबी, महेंद्र सासर जाटोला और अन्य बहुत सारे लोग उपस्थित रहे। Post navigation गांव महचाना में एसटीपी के सिंचाई प्रोजेक्ट के खिलाफ गोलबंदी खोड़ गांव का हत्याकांड…रेकी करने व हत्यारों को बाइक पर लाने वाले एक को दबोचा