विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

गुरुग्राम – बोध राज सीकरी समाज सेवी और डॉक्टर विरेंद्र यादव सी॰एम॰ओ॰ ने मुख्य अतिथि के तौर पर आज भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप शाखा एवं दीप सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में विवेकानन्द आरोग्य केन्द्र में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नेत्र जांच स्त्री रोग फिजिशियन हड्डी रोग होमियोपैथी ब्लडप्रेशर एवम शुगर की जांच की गई जिसमें 250 मरीजों ने इसका लाभ उठाया । जांच में 30 मोतिया बिंद के मरीज मिले जिनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।

शिविर में गुडगांव के सिविल सर्जन श्री वीरेंद्र यादव जी एवम प्रसिद्ध उद्योगपति एवम समाज सेवी बोधराज सीकरी जी ने दीपप्रज्वलित कर शिविर का शुभारभ किया और गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव ने कहा विवेकानन्द अरोग्य केन्द्र ने समाज में एक अच्छी एवम सस्ती चिकत्सा देकर अपना स्थान बना चुका है 3 वर्षो में जो विस्तार किया एवम प्रतिदिन 500 लोग इससे लाभान्वित हो रहे है यह जानकर प्रसन्नता जाहिर की साथ सदैव सहयोग का आश्वासन भी दिया कार्यक्रम में आए बोधराज सीकरी जी ने इसके और विस्तार पर बल दिया एवम आश्वासन दिया की सीएसआर के माध्यम से सहयोग कराएंगे।

कार्यक्रम में विवेकानन्द तिवारी डाक्टर अनुज गर्ग मुकेश सिंघल अमित लहरिया मुरलीधर गुप्ता विजय जुनेजा सुरेंद्र गुप्ता निशी सिंघल प्रीति लहोरिया नीरजा बत्रा डाक्टर शिवम् सेठी डाक्टर सौरभ बंसल डाक्टर एन सी बंसल डाक्टर पारुल ठकरान डाक्टर नैनिका अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में परिषद् के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

You May Have Missed

error: Content is protected !!