यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए सरकार के प्रयास जारी.
प्रदेश के 750 लोगों की जानकारी केंद्र सरकार को उपलब्ध करवाई

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। 
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि यूक्रेन में फंसे लोगों को सुरक्षित भारत वापसी के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। इसके लिये यूक्रेन के पड़ोसी देशों से संपर्क कर लोगों को एअरलिफ्ट करने की तैयारी की गई है।

सीएम शनिवार को गुरुग्राम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए चिंतित है और मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं देश के लोगों की सुरक्षा के मुद्दे पर रूस के प्रधानमंत्री से बात की है। केंद्र और राज्य सरकार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इसके लिए केंद्र सरकार के माध्यम से यूक्रेन के पड़ोसी देशों से संपर्क किया जा रहा है ताकि जिस देश से हमारे नागरिकों को सुरक्षित वापिस लाना आसन हो वहां से एयरलिफ्ट का काम किया जा सके।  

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ लगातार तालमेल बनाए हुए हैं और प्रदेश के यूक्रेन में फंसे लोगों के संबंध में जो भी जानकारी प्राप्त हो रही है उसे तुरंत भारत सरकार के साथ साझा किया जा रहा है। शुक्रवार शाम तक प्रदेश के लगभग 750 लोगों से संबंधित जानकारी केंद्र सरकार को मुहैया करवाई गई है। लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है।

error: Content is protected !!