ढोरका मे आज आजाद के बलिदान दिवस पर वंदेमातरम कार्यक्रम.
भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं बारे मे भी अवगत कराया

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
भारतीय जनता पार्टी के फरुखनगर मंडल अध्यक्ष दौलतराम की अध्यक्षता में शनिवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस मनाने बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा अनाजमंडी फरुखनगर मे पार्टी के सूक्ष्म चंदा अभियान के तहत दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर उन्हें पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं बारे मे अवगत कराया।

इस अवसर पर दौलतराम ने कहा कि बीते वर्ष 25 दिसंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पार्टी ने अपने सदस्यों और अन्य लोगों से छोटे योगदान के माध्यम से धन जुटाने के तहत एक ष्विशेष सूक्ष्म चंदा अभियानष् शुरू किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई भाजपा नेताओं ने चंदा दिया था और दूसरों से योगदान करने का आग्रह किया था। दौलतराम ने कहा कि यह सूक्ष्म चंदा यह सुनिश्चित करके लोकतंत्र को मजबूत करेगा कि पार्टी धन संग्रह में आत्मनिर्भर बनी रहे और राष्ट्र के सर्वाेत्तम हित में कार्य करे। यह लोगों को पार्टी में स्वामित्व की भावना के साथ राजनीति में जन भागीदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा।

इसके अलावा दौलतराम ने जनमानस से आह्वान करते हुए कहा कि गांव ढोरका सामुदायिक भवन मे जिस तरह 23 जनवरी को पूरे हरियाणा ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस को याद किया। इसी तरह 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर वंदेमातरम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड शिरकत करेंगे। उन्होंने बलिदान दिवस पर जनमानस से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की हैं। इस दौरान मंडल महामंत्री शिवचरण सिमार, लक्ष्मीनारायण शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीमा देवी, सुरत सिंह, जगदीश शर्मा, प्यारेलाल सैनी, श्री भगवान, राजेंद्र कौशिक, गोविंद एवं कंवरपाल चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!