बोहड़ाकला स्थित मेट्री इंटरनेशनल स्कूल में ओलंपियाड का आयोजन.
ओलंपियाड में विभिन्न 150 स्कूलों के 3000 छात्र-छात्राएं हुए शामिल.  
टैलेंट सर्च ओलंपियाड को लेकर छात्र व अभिभावकों में दिखा उत्साह

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला में स्थित मैत्री इंटरनेशनल स्कूल में छात्र वर्ग के लिए टैलेंट सर्च ओलंपियाड का आयोजन किया गया। टैलेंट सर्च ओलंपियाड के विजेता 350 छात्रों को तीन लाख के पुरस्कार प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को पहचानने सहित प्रोत्साहित करने के लिए इस टैलेंट सर्च ओलंपियाड का विशेष रूप से आयोजन किया गया। यह आयोजन बीती 13 फरवरी को किया गया तथा निर्णायक मंडल के द्वारा चुने गए विजेता छात्र-छात्राओं को एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचने के लिए आमंत्रित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पटौदी और रेवाड़ी में एसडीएम के रूप में सेवाएं दे चुके एचसीएस अधिकारी रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी और प्रबुद्ध लोग मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला में पहुंचे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि रविंदर यादव ने कहा कि आज के दौर में विशेष रुप से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा का छात्र वर्ग को सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही शिक्षा के आदान-प्रदान में भी समय की जरूरत के मुताबिक विशेष रूप से करोना काल को देखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी छात्रों को उपलब्ध हुआ है। उन्होंने कहा छात्र वर्ग के लिए टैलेंट सर्च ओलंपियाड जैसे आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं। उन्होंने कहा शिक्षा का जीवन में बहुत महत्व है, शिक्षित व्यक्ति परिवार, समाज और राष्ट्रहित के लिए अपनी सेवाएं हमेशा उपलब्ध करवाने के लिए आगे ही रहते हैं। उन्होंने कहा की विशेष रूप से लड़कियों को सभी अभिभावक जहां तक संभव हो सके उच्चतर शिक्षा दिलाएं । आज के दौर में सरकारी स्तर पर भी महिला शिक्षा को प्रोत्साहन सहित सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला में टैलेंट सर्च ओलंपियाड में विभिन्न जिलों के लगभग 150 स्कूलों के 3000 छात्र छात्राओं के द्वारा भाग लिया गया। विजेता छात्र-छात्राओं का चयन निर्णायक मंडल के द्वारा मेरिट के आधार पर ही करते हुए 350 विद्यार्थियों का चयन किया गया । इस मौके पर मैत्री इंटरनेशनल स्कूल बोहड़ाकला के चेयरमैन जिला पार्षद सुशील सिंह चौहान ने कहा कि उनकी संस्था का प्रयास ग्रामीण अंचल की ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाकर प्रोत्साहित करना है, जिनमें शिक्षा के प्रति जुनून और पाठ्यक्रम के अलावा सामान्य ज्ञान की जानकारी भी हो। उन्होंने कहा स्कूलों के पाठ्यक्रम के अलावा छात्र वर्ग में सामान्य ज्ञान का होना बहुत जरूरी है । उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि टैलेंट सर्च ओलंपियाड में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों के द्वारा भी भरपूर उत्साह दिखा कर भागीदारी निभाई गई ।

स्कूल के निदेशक विक्रम शर्मा और प्रिंसिपल सतेंद्र ने भी इस मौके पर टैलेंट सर्च ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में शिक्षा का अपना विशेष महत्व है । इसके साथ ही टीचर्स और शिक्षण संस्थान प्रबंधन को भी इस प्रकार की व्यवस्था करनी चाहिए कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अलावा सामान्य ज्ञान भी उपलब्ध करवाया जाए। जो छात्र ओलंपियाड में विजेता नहीं बन सके हैं, ऐसे छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं। भविष्य के लिए अभी से ही इस प्रकार की तैयारी करें कि आगामी ओलंपियाड में विजेता बनने का गौरव प्राप्त कर सकें ।

टैलेंट सर्च ओलंपियाड के विजेता 350 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एचसीएस अधिकारी रविंदर यादव, स्कूल के चेयरमैन सुशील सिंह चौहान और प्रिंसिपल सत्येंद्र के द्वारा गोल्ड मेडल, प्रशंसा पत्र तथा नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन का संचालन मैत्री इंटरनेशनल स्कूल की अध्यापिका मुस्कान मुथरेजा के द्वारा करते हुए पहुंचे सभी अतिथियों , अभिभवको और प्रतिभागी सभी छात्रों का अभिवादन करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

error: Content is protected !!