-हरियाणा राज्य के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय होंगे मुख्य अतिथि-राष्ट्रीय प्रत्याययन बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. के.के. अग्रवाल होंगे विशिष्ट अतिथि-दीक्षांत समारोह में 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को मिलेगी डिग्रियां सुरेश पंचोली, महेंद्रगढ़ हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ का आठवां दीक्षांत समारोह आज 27 फरवरी, 2022 को आयोजित होने जा रहा है। जिसमें हरियाणा के राज्यपाल माननीय श्री बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि तथा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड के अध्यक्ष प्रोत्र के.के अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ायेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने बताया कि आठवों दीक्षांत समारोह में 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को पीएच.डी., एम.फिल., स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री प्रदान की जायेंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कौशिक ने बताया कि आठवें दीक्षांत समारोह में पिछले एक साल में उत्तीर्ण कुल 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जायेंगी। डॉ. कौशिक के अनुसार इस बार 19 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि, 14 को एम.फिल और 1045 विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्रदान की जाएगी। जहां तक स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की बात है तो दीक्षांत समारोह में 24 छात्र-छात्राओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। जहां तक छात्र-छात्राओं की बात है तो इस दीक्षांत समारोह में डिग्री पाने वाले कुल 1078 विद्यार्थियों व शोधार्थियों में 604 छात्र और 474 छात्राएं शामिल है। इसी तरह ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की उपाधि पाने वाले कुल 1045 विद्यार्थियों में 975 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। यूजी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत बी.टेक. में 148 तथा बी.वॉक. में 72 विद्यार्थियों को तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 825 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जायेंगी। Post navigation नसीबपुर जेल में शुक्रवार शाम एक मोबाइल व नशीला पदार्थ मिला 1968 से निधन तक अटलजी के साथ रहे शिवकुमार पारीक नहीं रहे, पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने दी श्रद्धांजलि