नशीला पदार्थ कॉस्को क्रिकेट की गेंद के अंदर बंद था। भारत सारथी/ कौशिक na नारनौल । नसीबपुर जेल में शुक्रवार शाम एक मोबाइल व नशीला पदार्थ मिला है। नशीला पदार्थ कॉस्को क्रिकेट की गेंद के अंदर बंद था। जिसे काटने पर इसके अंदर नशीला पदार्थ मिला। जेल प्रशासन की ओर से इस मामले में सिटी थाना में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम उप सहायक अधीक्षक राममेहर ने अंदरूनी कोर्ट मौके की गत के इस दौरान कोट मौका नंबर पांच की दोनों दीवारों के बीच सफेद रंग की गेंद नुमा प्लास्टिक की पॉलीथिन दिखाई दी। उसे उठाकर कार्यालय में लाकर उच्च अधिकारी को दिखाया। पैकिंग को खोलने के अंदर एक मोबाइल मिला। वहीं कॉस्को क्रिकेट की गेंद निकली। जिसे काटने पर स्नेक नंबर नशीला पदार्थ 5 ग्राम 27 मिलीग्राम सुल्फा, नशीला पदार्थ 28 ग्राम 95 मिलीग्राम मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने उपरोक्त फोन में नशीले पदार्थ को किसी न किसी बंदी तक पहुंचाने के लिए जेल की दीवार के ऊपर से ही फेंका गया हैं। Post navigation ब्राह्मण सभा की आम सभा की बैठक कोरम के आभाव में हुई स्थगित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को