गुरुग्राम – आज पंजाबी बिरादरी महा संगठन के तत्वाधान में निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कुटिया मंदिर स्वामी, गंगा गिरी जी महाराज, वसई रोड गुरुग्राम पर निशुल्क आंखों का कैंप लगाया गया l इस शिविर में दवाई , चश्मा और जिन लोगों के ऑपरेशन होने हैं मुफ्त सेवा दी गई l इस कैंप में 300 मरीजों की जांच हुई और उन्हें मुफ्त दवाई दी गई और जिनको चश्मा लगना था उन्हें वही चश्मा दिया गया और जिनके ऑपरेशन होने हैं उन्हें ऑपरेशन के लिए तारीख दी गई है l यह सभी सेवाएं पंजाबी बिरादरी महा संगठन जिस के प्रधान श्री बोधराज सीकरी जी हैं , द्वारा निशुल्क दिया गया l निरामया ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ त्रिलोक आहूजा जी व उनकी टीम ने पूरा दिल से सहयोग दिया l पंजाबी बिरादरी महा संगठन की ओर से प्रधान बोधराज सीकरी, वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश कथूरिया ओम् स्वीट के मालिक, महामंत्री रामलाल ग्रोवर, सुभाष डूडेजा ,सुभाष गांधी ,कवर भान वधवा ,यदुवंश चुग, राजकुमार कथूरिया , अनिल कुमार , पारुल कुमार ,गजेंद्र गोसाई किशोरीलाल , श्याम ग्रोवर ,प्यारे लाल वर्मा , धर्मेंद्र बजाज , रमेश कामरा , ओपी कालरा , रमेश चुटानी, हितेश कपूर , विकास आर्य, रामकिशन गांधी ,भारत भूषण आर्य , एमआर कुमार , अशोक गेरा एवं अन्य ने आंखों के कैंप में अपना यथा सम्भव सहयोग दिया l स्वामी गंगा गीर की कुटिया की ओर से श्री रमेश कुमार ,श्री ब्रहम कथूरिया ,श्री हरीश वर्मा ,श्री महादेव वर्मा ,दीपक चुटानी ,हरबंस कथूरिया एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा l इस शिविर का विशेष आकर्षक था तीन व्यक्ति का नेत्र दान का संकल्प। उन्होंने फ़ॉर्म भर कर अपनी इच्छा शक्ति से नेत्र दान का संकल्प लिया। पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी का कहना है कि आने वाले समय में इस प्रकार के सामाजिक हित के कार्यक्रम जगह-जगह पूरे शहर में चलाए जाएंगे l Post navigation निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद हुआ डिप्टी जेलर के शव का पोस्टमार्टम गुरुग्राम की चारों विधानसभा में भाजपा मनाएगी 27 फरवरी को चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस