-भारत रक्षा मंच आयोजित कर रहा है सेमिनार
-सेमिनार का विषय-असंतुलित जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून
-27 फरवरी को स्वतंत्रता सेनानी हॉल में आयोजित किया जा रहा है सेमिनार

गुरुग्राम। असंतुलित जनसंख्या वृद्धि एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून विषय पर रविवार 27 फरवरी को भारत रक्षा मंच की ओर से एक सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। इसमें बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर करने के साथ इसके लिए कानून बनाना कितना महत्वपूर्ण है, इस पर वक्ता अपनी राय रखेंगे।

शहर के स्वतंत्रता सेनानी भवन सिविल लाइन में यह सेमिनार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के संयोजक धर्मवीर गर्ग और पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक नवीन गोयल के मुताबिक इस सेमिनार में भारत रक्षा मंच के संस्थापक सूर्यकांत केलकर मुख्य वक्ता होंगे। इनके अलावा महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी, श्री श्री 1008 स्वामी राघवेंद्र भारती, विजय शंकर तिवारी, साकेत मणि वक्तव्य देंगे। अशोक सिंघल विश्वविद्यालय के निदेशक डा. अशोक दिवाकर मंच संचालन करेंगे।

सह-संयोजक नवीन गोयल ने कहा कि जनसंख्या बढऩे के साथ हमारे देश में इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचा कमजोर हो रहा है। इसकी मजबूती को जनसंख्या पर नियंत्रण बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने अनेक ऐसे निर्णय लेकर अब तक कानून बनाए हैं, जिन्हें नामूमकिन माना जा रहा था। सरकार ने बोल्ड फैसले लेकर तीन तलाक नियंत्रण कानून, धारा-370 खत्म करने समेत अनेक ऐतिहासिक काम किए हैं। 

error: Content is protected !!