गुरुग्राम 23-2-2020 – तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल78 वे दिन जारी रही आज की हड़ताल की अध्यक्षता जिला प्रधान संतोष ने की और मंच संचालन जिला सचिव सरस्वती ने किया.

आज की हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी जिला के अध्यक्ष मुकेश डागर सुशीला कटारिया महावीर वर्मा अपनी पूरी टीम के साथ इस हड़ताल को समर्थन दिया. जनवादी महिला समिति की राज्य के अध्यक्ष उषा सिरोही वह जिला प्रधान भारती देवी सीटू के नेता जिला के सह सचिव एलमेजर प्रजापति अपने संबोधन में उन्होंने कहा सरकार वैसे तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाती है लेकिन आज 78 दिन से यह बहने रोड पर बैठे हैं यह कुछ नया नहीं मांग रही जो सीएम मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा अपनी मन की बात में की थी वह मांग उन्हीं को लागू करवाने में इतना संघर्ष करना पड़ रहा है.

लेकिन कल जो पुलिस प्रशासन ने इन बहनों पर जो दबंगी दिखाई है उसकी हम घोर निंदा करते हैं उस दबंगी में जिला के उप प्रधानसरला को पुलिस ने बुरी तरह से पीटते हुए और उसको पैरों से जूतों की नोक से मारते हुए उसको टॉर्चर किया गया और छींटाकशी से अभद्र व्यवहार किया गया जिससे इस दबंग से तमाम वर्कर हेल्पर को मन में ज्यादा ही आक्रोश है कि सरकार एक तरफ कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और एक तरफ पुलिस प्रशासन को हमारे आंदोलन को विफल करने का हथकंडा अपनाकर हमारी वर्कर से मार पिटाई की गई आज सभी वर्करों ने डीसी ऑफिस पहुंचकर गगनभेदी नारों के साथ अपनी बहन सरला को न्याय दिलाने की गुहार की.

जिसमें यहां के उपायुक्त महोदय एसडीएम साहब ने भी इसमें हस्तक्षेप किया और पुलिस की जो महिला कॉन्स्टेबल उसको भी अपने समक्ष बुलाया गया दोनों महिला पुलिस कांस्टेबल से और यूनियन नेता सरला से बातचीत की गई दोनों के विचार सुने गए और महिला कांस्टेबल ने अपनी माफी मांगते हुए यह आश्वासन दिया कि हमारी तरफ से ऐसी कोई हरकत नहीं होगी यही आंदोलन की जीत है.

एकजुट संघर्ष करते हुए उस बहन को न्याय मिला जिले के सभी नेताओं ने कहां जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी आरता इसी तरह जारी रहेगी और 24 फरवरी को गुड़गांव जिले से करनाल के महापड़ाव में सैकड़ों की संख्या में करनाल पहुंचेंगे अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए उन्होंने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी हड़ताल इसी तरह जारी रहेगी

error: Content is protected !!