लोहारू क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल के लिए पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी: जेपी दलालसभी विकास करवाकर गांव चहड़ को बनाया जाएगा आदर्श गांवलोगो की सेवा व विकास करना मेरा नैतिक दायित्वगावों में गर्म जोशी हुआ कृषि मंत्री का स्वागत लोहारू, 22 फरवरी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को लोहारू हलका में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान मंगलवार को क्षेत्रवासियों को करोंड़ों रुपए के विकास परियोजनाओं की शौगात दी। उन्होंने गांव सलेमपुर में छह करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने गांव बैराण और सहरयारपुर में 25-25 लाख रुपए की लागत बने ग्राम सचिवालय का भी शुभारंभ किया। कृषि मंत्री ने गांव चहड़ में विकास कार्य करवाकर आदर्श गांव बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र में सिंचाई व पेयजल के लिए पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री दलाल ने कहा कि लोहारू क्षेत्र में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी का प्रबंध करने के साथ घर-घर में नल से पेजयल पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। गांवों में सभी गलियों को पक्का किया जाएगा। एक भी गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांवों की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति को अपनाकर हर खेत को सिंचित किया जाएगा,जिससे किसान की पैदावार बढ़े। उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढाने में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लोहारू हलका क्षेत्र की जनता ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है, उसको वे पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि चहड़ को आदर्श गांव बनाया जाएगा। गांव की सभी गलियों को पक्का किया जाएगा। उन्होंने गांव की गौशाल में 11 लाख रुपए अनुदान राशि देने की घोषणा की। उन्होंने सरकार अंत्योदय की भावना के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ दिला रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिनमें अनेक बागवानी, मच्छली पालन और खेती की अनेक परियोजनाएं भी शामिल हैं। कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा मच्छली को अपनाकर लाखों रुपए कमाएं। उन्होंने कहा कि सरकार पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि भिवानी में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय राज्य स्तरीय पशु मेला आयोजित किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय तथा केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री पुरुषोत्तम रूपाला मेले का शुभारंभ करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 27 फरवरी को मेले के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे। राज्य स्तरीय पशु मेले मे प्रदेशभर से पशुपालक अपने नामी पशु लेकर आएंगे। मेला बड़ा ही आकर्षक व भव्य होगा। पशुपालक किसानो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।कृषि मंत्री ने लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। कृषि मंत्री का प्रत्येक गांव मे पगड़ीआदि से गर्म जोशी से स्वागत किया गया और फलों से टोला गया।कृषि मंत्री ने सभी गावों में प्राथमिकता से सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया और गरीबों को आर्थिक सहायता व गावों में लाखो की ग्रांट देने की घोषणा की। उपायुक्त ने किया बहल में सरकारी कार्यालयों का निरीक्षणउपायुक्त आरएस ढिल्लो ने मंगलवार को बहल के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त श्री ढिल्लो ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना रिकार्ड अपडेट रखें। उन्होंने निर्देश दिए कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना कार्य पारदर्शिता के साथ करें। लोगों के राईट टू सर्विस एक्ट के तहत कार्य पूरे होने चाहिए।उपायुक्त श्री ढिल्लो ने सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए अनेेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। लोगों को इन योजनाओं की जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। Post navigation सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पशु-प्रदर्शनी में जमाया जाएगा रंग: गजेंद्र फौगाट गौशाला की आमदनी बढाने के लिए गोबर व गौमूत्र से बनाई जाएंगी खाद व दवाई: कृषि मंत्री जेपी दलाल