जहरीले अनाज से मुक्ति के लिए जैविक खाद का प्रयोग जरूरी: जेपी दलालकृषि मंत्री जेपी दलाल ने गांव बापोड़ा की बाबा पंचवीर गौाशला में दिए 10 लाख रुपए भिवानी, 23 फरवरी। प्रदेश के कृषि, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि जहर मुक्त एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए गाय के गोबर व मूत्र से खाद एवं दवाईयां बनाई जाएगी, जिससे गौशाला की आमदनी बढ़ेगी। इससे गौशालाएं आत्मर्निभर बनेंगी। कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री दलाल बुधवार को गांव बापोड़ा की पंचवीर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री ने गौशाला में दस लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने गांव के दो संपर्क मार्गों का निर्माण करवाने, गौशाला में गायों के लिए पानी की व्यवस्था करने आदि मांगों को पूरा करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार द्वारा विशेष योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस घर में गाय होती है, वहां पर किसी प्रकार की विपत्ति नहीं आती है। गाय में लक्षमी सहित देवताओं का वास है। गाय पूजनीय होती है। सनातन संस्कृति में गाय को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि हमें गौवंश को बचाना है। उन्होंने कि सरकार गौशालाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। गौशाला को विशेष सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डीएपी यूरिया जैसी रासायनिक खादों से खेती जहरयुक्त होती जा रही है। इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी पैदा हो रही हैं। इसलिए किसानों को जहर मुक्त खेती की ओर ध्यान देना चाहिए और गोबर व गौमूत्र से बनी खाद व कीटनाशक का खेत में प्रयोग करना चाहिए ताकि हमारा खाना जहर मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार किसान, गरीब व आमजन के हित योजनाएं लागू कर रही है। पारदर्शिता के साथ लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार अंत्योदय की भावना से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचा रही है। कृषि मंत्री श्री दलाल ने 25 से 27 फरवरी तक भिवानी में आयोजित हो राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी में लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में उत्तम नस्ल के पशु आएंगे और किसानों व पशुपालकों को नवीनत्तम जानकारी मिलेगी। यह प्रदर्शनी किसानों की आय बढाने में कारगर साबित होगी।पूर्व विधायक शशि रंजन परमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार आमजन के हित के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विश्सास की नीति पर चलकर कार्य कर रहे हैं। इससे सभी वर्गों को फायदा हो रहा है। गौशाला प्रधान पवन शर्मा व महाबीर शर्मा ने कृषि मंत्री श्री दलाल के समक्ष मांगपत्र प्रस्तुत किया और सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम महेश कुमार, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवीन देसवाल, भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़, बहल के सरपंच गजानंद अग्रवाल,जिला महामंत्री हर्ष वर्धन मान व बृजपाल, आरएफओ ओमप्रकाश पिलानिया, ठा. परमवीर सिंह, जयप्रकाश शर्मा, सुग्रीव सिंह, केवल चौहान, तेजवीर सिंह, कृष्ण नंबरदार, जयहिंद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा, शिव कुमार शर्मा, ऋषि शर्मा, बीजेपी नेता रंविद्र बापोड़ा, मुकेश शर्मा, श्रीपाल चौहान, सियाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। Post navigation कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सलेमपुर में छह करोड़ रुपए की सिंचाई परियोजनाओं का किया शुभारंभ कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पहाड़ी, सिंघानी व खरकड़ी का दौरा कर लिया ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा