लोहारू, 27 फरवरी। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को हलके के गांव पहाड़ी, सिंघानी और खरखड़ी गांव का दौरा कर गत दिनों हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री को अवगत करवाया कि ओलावृष्टि से उनकी फसलों में काफी नुकसान हुआ है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और उनकी फसलों का आकलन कर ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी । कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सोच हमेशा किसान हितेषी रही है और वह किसानों के लिए नए नए फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव गांव जाकर किसानों से नुकसान की जानकारी एकत्रित करें ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने बीमा कंपनी से रबी फसलों का बीमा करवाया हुआ है, उन्हें कंपनी की ओर से मुआवजा दिलवाया जाएगा। इसके अलावा जिन किसानों ने फसलों का बीमा नहीं करवाया उनकी सरकार की से भरपाई करवाई जाएगी। Post navigation गौशाला की आमदनी बढाने के लिए गोबर व गौमूत्र से बनाई जाएंगी खाद व दवाई: कृषि मंत्री जेपी दलाल पशुधन को बचाने व बढाने के लिए दवाईयों के बजट को दोगुना किया जाएगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल