गजेंद्र फौगाट ने पशु-प्रदर्शनी स्थल पर पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा

भिवानी, 22 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के पब्लिसिटी ओएसडी एवं प्रसिद्ध कलाकार गजेंद्र फौगाट ने भिवानी में 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी को लेकर आयोजन स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु-प्रदर्शनी के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अलग ही रंग जमाया जाएगा। प्रदर्शनी में शामिल होने वाले पशुपालकों/किसानों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब मनोरंजन किया जाएगा।

श्री फौगाट ने कहा पशु-प्रदर्शनी में सुबह से लेकर देर रात तक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में पूरा रंग जमाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंच के पास में ही सांस्कृतिक मंच होगा, जहां से प्रदेश के चोटी के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल के प्रयासों से भिवानी में राज्य स्तरीय पशु-प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी को लेकर यहां पर आने वाले कलाकारों में उत्साह एवं जोश है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने का काम किया है, जिससे कलाकारों में नया जोश आया है। सरकार युवाओं पर पूरा ध्यान दे रही है। इस दौरान फौगाट ने सांस्कृतिक मंच स्थल का भी जायजा लिया। इस दौरान हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रवक्ता एडवोकेट राजनारायण पंघाल, हरियाणा कला परिषद से नवीन लांबा, नरेश जाखड़, सतीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!