गुरुग्राम। गांव महचाना की चरागाह की भूमि पर बनने वाले सिचाई विभाग के एसटीपी के शोधित पानी के विरोध में गांव महचाना के लोगो ने पहले से ही मुहिम छेड़ी हुई है।अब इस कड़ी में पड़ोसी गाँव भी जुड़ रहे।क्योंकि मुद्दा केवल एक गाँव का नही अपितु प्रोजेक्ट से प्रभावित पूरे क्षेत्र का है।इस कड़ी में आज एक बैठक का आयोजन महचाना गाँव में किया गया।

इस बैठक में गांव महचाना से विषय पर बनाई गई कंमेटी, महचाना, फरीदपुर व खंडेवला से कंवरपाल सिंह,ब्रह्म प्रकाश, इंद्रपाल सिंह, कृष्ण पाल, मनीष एडवोकेट, यशपाल फरीदपुर,धर्मेंद्र खंडेवला,प्रवीण चौहान,राहुल चौहान, जगदीप, जगबीर, प्रदीप,कुलदीप,उमेश इत्यादि सहित सैकड़ों लोग एकत्रित हुए।सभी ने एसटीपी के जहरीले पानी का अपने क्षेत्र में आने का विरोध किया।इलाके के लोगो ने सरकार से मांग की हमें नहरी पानी चाहिए था और सरकार ने एसटीपी का जहरीला पानी भेंज दिया।गुरूग्राम में गाँव के नाम पर गिने चुने गाँव बचे है और सरकार एसटीपी का पानी इन गाँवों में लाकर इन गाँव को बर्बाद करने पर तुली है।

बैठक में मौजूद सभी गाँव के लोगो ने एक स्वर में प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए 27 फरवरी 2022 रविवार को बिरहेरा मोड़ पर पंचायत बुलाने का फैसला किया। जिसमें प्रोजेक्ट से प्रभावित दर्जनों गाँव से लोगो को आमंत्रित किया जायेगा।पंचायत में सम्मलित होने हेतु फरीदपुर, कारोला, महचाना, खंडेवला,झटोला,तिरपडी, बिरहेरा मोड़,गुगाना,राजुपुर,आलमदी, दाबोदा इत्यादि गाँव में लोगो को आमंत्रित करने हेतु प्रतिनिधि नियुक्त किये गए।फैसला किया गया कि किसानों व जनसामान्य को प्रोजेक्ट के दुष्प्रभाव के बारें में बताया जाएगा।

प्रसाशनिक स्तर पर लगभग सभी अधिकारियों को लिखित में विरोध पत्र दिया जा चुका है।अब विधायक, सांसद व अन्य नेताओं से मिल विरोध दर्ज कराने की योजना पर भी कार्य चल रहा है।इस अवसर पर सरकार को जल्द प्रोजेक्ट रद्द करने का फैसला लेने का अनुरोध किया गया अन्यथा इलाके के लोगो द्वारा रोष प्रदर्शन व आंदोलन की तैयारी की जायेगी।

error: Content is protected !!