18 फरवरी 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा सरकार से मांग की कि रेवाडीे के मनेठी-माजरा एम्स पर राजनीति करने व एम्स निर्माण शीघ्र करने के बार-बार दावे करने का खेल बंद करके एम्स निर्माण से सम्बन्धित हर कार्य पूरा करने के लिए सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक निश्चित तारीख के साथ निश्चित समय अवधि तय करे। विद्रोही ने कहा कि प्रशासन, सरकार, मंत्रीयों, सांसदों, विधायकों की बार-बार बैठके होती है और उनमें मनेठी-माजरा एम्स निर्माण शीघ्र शुरू करने के कथित निर्देश देने की नौटंकी करके मीडिया बयान जारी होते है, पर यह शीघ्र निर्माण कब शुरू होगा न तो अधिकारी, न सरकार, न मंत्री और न ही जनप्रतिनिधि बताते है। एम्स निर्माण पर हर रोज किये जाने वाले दावों, मीडिया बयानों का तब तक कोई औचित्य नही जब तक एम्स निर्माण से सम्बन्धित हर बिन्दू के कार्य को पूरा करने की एक निश्चित समय अवधि तारीख के साथ न घोषित की जाये और समय पर कार्य पूरा न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही तय होकर उन पर कार्रवाई न हो। विद्रोही ने कहा कि वे समझ नही पा रहे है कि यदि हरियाणा सरकार, प्रशासन, मंत्री, निर्वाचित जनप्रतिनिधि माजरा में एम्स निर्माण कार्य शुरू करवाने के प्रति गंभीर व ईमानदार है तो वे हर बैठक बाद बयानबाजी करके झूठे दावे करके अहीरवाल दक्षिणी हरियाणा के लोगों को भावनात्मक रूप से ठगने की बजाय एम्स निर्माण के हर बिन्दू पर एक बैठक मेें विस्तृत चर्चा करके बिन्दूवाईज कार्य की पूर्ति के लिए एक समय अवधि निश्चित कलैंडर व हर बिन्दू पर एक अधिकारी की जवाबदेही क्यों तय नही करते? सरकार प्रशासन को एम्स निर्माण के संदर्भ में बिन्दूवाईज जिम्मेदारी देकर एक निश्चित समय अवधि में कार्य को हर हालत में पूरा करने की जवाबदेही डालेगी, तभी मनेठी-माजरा एम्स निर्माण की औपचारिकताएं पूरी करने में तेजी आएगी अन्यथा यह कार्य पूर्व की तरह कछुआ गति से चलकर योंहि लटकता रहेगा और बैठक-बैठक के खेल और मीडिया बयानबाजी के दावों तक सिमटकर धरातल पर गति नही पकडेगा। विद्रोही ने मुख्यमंत्री खट्टर से आग्रह किया कि दावे, बयानबाजी बहुत हो चुकी, अब जिम्मेदारी तय करके एक निश्चित समय अवधि व एक निश्चित तारीख का कलैंडर बनाकर एम्स निर्माण शुरू हो, इसकी औपचारिकता पूरा करने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही निश्चित करे तभी एम्स निर्माण की औपचारिकताएं पूरी करने का काम गति पकडेगा। Post navigation सुशील प्रकाश बने डीएसपी अकादमी निदेशक ने किया पद अलंकरण मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये तक की आर्थिक मदद दे रही हरियाणा सरकार