17 फरवरी 2022 मधुबन: हरियाणा पुलिस अकादमी में तैनात सुशील प्रकाश को पुलिस उप-अधीक्षक पदोन्नत होने पर हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव तथा अकादमी के पुलिस उप-महानिरीक्षक डॉ अरूण सिंह ने उनका पद अलंकरण किया तथा उन्हें बधाई दी। सुशील प्रकाश ने पिता श्री दलपत सिंह व माता श्रीमती शकुंतला देवी से संस्कार प्राप्त किए। उन्होंने राजकीय विद्यालय आदर्श गांधीनगर, रोहतक व यूनिवर्सिटी कॉलेज रोहतक से शिक्षा ग्रहण की और 1988 में हरियाणा पुलिस स्पेशल कमांडो विंग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। उन्होंने सिरसा में वीवीआईपी डयुटियों व पंजाब बार्डर पर आतंकवादी विरोधी गतिविधियों में विशेष भूमिका निभायी। सदर डबवाली में गांव फूलों में हुए आतंकवादियों के विरूद्ध आपरेशन हेतु उन्हें सम्मानित किया गया। 1994 में मुख्य सिपाही, 2000 में सहायक उप-निरीक्षक, 2005 में उप निरीक्षक पदोन्नत हुए। प्रशिक्षण के दौरान इंटरमीडिएट व अप्पर सकूल कोर्सों में सर्वश्रेष्ठ चुने गए व सम्मानित हुए। 1989 में कमांडो बेसिक कोर्स पास किया। वर्ष 1995 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर में विशेष कमांडो प्रशिक्षक का प्रशिक्षण ग्रहण किया व वर्ष 1996 से 1999 तक वीआईपी सुरक्षा में तैनात रहे। वर्ष 2001 से 2005 तक प्रदेश पुलिस प्रमुख की सुरक्षा में तैनात रहे। 2005 से 2007 तक राज्यपाल हरियाणा की सुरक्षा में कॉरकेड इंचार्ज की महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। वर्ष 2009 से हरियाणा पुलिस अकादमी मे कमांडों प्रशिक्षक के रूप में जिम्मेदारी के साथ-साथ अन्य विशेष डयूटियों से जुड़े रहे। हरियाणा पुलिस में परिवीक्षु पुलिस उप-अधीक्षकों, परिवीक्षु उप-निरीक्षकों के बैंचों व जवानों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ मेघालय, चण्डीगढ़ व श्रीलंका के अनेक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कत्र्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें उच्च अधिकारियों द्वारा 100 से अधिक प्रशंसापत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें दो बार एचआरके तलवार मेमोरियल, स्वर्ण पदक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने पदोन्नत हुए पुलिस उप-अधीक्षक सुशील प्रकाश को बधाई दी। Post navigation हरियाणा एसटीएफ ने 25000 रुपये के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार बयानबाजी बहुत हो चुकी, अब जिम्मेदारी तय करके एक निश्चित समय में मनेठी-माजरा एम्स आरम्भ हो : विद्रोही