चंडीगढ़, 17 फरवरी- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सोनीपत जिले से 25 हजार रुपये के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के तहत लगभग एक दर्जन आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। एसटीएफ सोनीपत यूनिट ने गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरफ्तार अपराधी, जिसके खिलाफ रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं की पहचान निजामपुर थाना बड़ौदा जिला सोनीपत निवासी सुशील उर्फ मिठू के रूप में हुई है। अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए मामले में आगे की जांच जारी है। Post navigation स्वास्थ्य की दृष्टि से पूरेे हरियाणा की मैपिंग करवाने का निर्णय लिया गया-स्वास्थ्य मंत्री सुशील प्रकाश बने डीएसपी अकादमी निदेशक ने किया पद अलंकरण