प्रदेश में कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां खत्म, पूरी क्षमता से खुलेंगे शिक्षण संस्थान : मुख्य सचिव संजीव कौशल

चंडीगढ़ – हरियाणा सरकार ने कोरोना के मद्देनजर प्रदेश में लगाई सभी पाबंदियां खत्म कर दी हैं। अब सरकारी, गैर सरकारी संस्थान पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। बाजार पहले की तरह पूरा समय खुल सकेंगे। सुबह दुकानें खोलने व शाम को बंद करने के लिए लगाई रोक हट गई है। होटल, रेस्तरां, बार, जिम, मल्टीप्लेक्स भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।

शैक्षणिक संस्थानों में भी पचास फीसदी बच्चे बुलाने का रोस्टर खत्म होगा।

विश्वविद्यालय व कॉलेज ऑफलाइन कक्षाएं चला सकेंगे।

मुख्य सचिव व हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के चेयरमैन संजीव कौशल ने इस संबंध में बुधवार रात आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेशानुसार प्रदेश में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई गई सभी बंदिशों को खत्म कर दिया गया है। अब सभी गतिविधियां पूर्व की तरह सामान्य तरीके से चल सकेंगी। सरकार ने कोरोना के केस बढ़ने पर बीते वर्ष दिसंबर महीने में कड़ी पाबंदियां लगा दी थीं।

मुख्य सचिव ने प्रदेशवासियों से कोविड मानकों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी मास्क पहनें, दो गज की दूरी रखें और खुद को सैनिटाइज करते रहें। उन्होंने सभी प्रशासनिक सचिवों, डीजीपी व डीसी को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!