नागरिक अस्पताल में पानी की लाइन टूट जाने से पानी की आपूर्ति हुई फेल अभी तक कोई समाधान नहीं लोग परेशान

सोहना बाबू सिंगला

नागरिक अस्पताल परिसर में पानी की लाइन और सीवर लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा पानी की लाइन बिछाते समय आपूर्ति की जा रही पाइप लाइन को तोड़े जाने से करीब 1 महीने से पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अस्पताल में कार्य कर रहे कर्मचारी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं लेकिन पानी की टूटी हुई लाइन को आज तक भी नहीं जोड़ा गया है जिससे कि लोगों को पानी की समस्या ना हो जो पानी की लाइन टूटी हुई है वहां से अस्पताल के मेन गेट पर पीने के  पानी के लिए वाटर कूलर लगाया हुआ है काफी दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को पीने के पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आज तक भी किसी ने पानी की आपूर्ति के लिए कोई ध्यान नहीं दिया है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.

नागरिक अस्पताल परिसर में पीने के पानी की तथा सीवर लाइन नई डाले जाने का पिछले साल ठेकेदार को करीब 72 लाख में ठेका दिया था जिसका समय दिसंबर 2021 में कार्य को पूरा करना था लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते कार्य समय पर पूरा ना होने पर अस्पताल परिसर में चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे मिट्टी मिट्टी दिखाई दे रही है अस्पताल में आने वाले मरीजों को टूटी हुई सड़कें उड़ती हुई धूल झेलने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन अस्पताल परिसर में कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारियों ने आज तक भी ठेकेदार के प्रति कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.

गर्मी का मौसम शुरू हो गया है लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है जबकि मेन गेट के साथ वाटर कूलर लगाया हुआ है जो काफी दिनों से पानी की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है नागरिक अस्पताल में पानी की समस्या का समाधान कराने के लिए पानी टैंक का निर्माण भी कराया जा रहा है ताकि लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो सके लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते पानी की टूटी हुई लाइन को नहीं जोड़ा गया है सारा पानी परिसर में ही भरा रहता है शहर के गणमान्य लोगों ने पीने के पानी की टूटी हुई लाइन को जल्द जोड़े जाने की मांग की है ताकि लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी ना उठानी पड़े जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ठेकेदार को नोटिस जारी करके खानापूर्ति करने का काम कर रहे हैं जबकि आम नागरिकों को परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है

You May Have Missed

error: Content is protected !!