पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि से शुरूआत
अभी तक बातचीत में नहीं मिला समाधान

कमलेश भारतीय

सीआरएम जाट काॅलेज एक्सटेंशन लैक्चरर्स का धरना काॅलेज के बाहर जारी है और आज धरने की शुरूआत हुई पुलवामा में पिछले वर्ष शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ।

आज धरनास्थल पर आए ये नेता : आज धरनास्थल पर रोडवेज यूनियन के प्रधान व संघर्षशील नेता दलबीर किरमारा, पूर्व प्रो के एल रिणवा , मनफूल दूहन , अन्य संगठनों से रणबीर मलिक (भाकियू) , कुलदीप खरड़, बलराज मलिक , सुधीर सिंघवा , किशन सिंह बाली , राजबीर भारती,जयपाल , सतीश कुमार , हरि सिंह , मांगेराम आदि एक्सटेंशन लेक्चरर्स को समर्थन देने पहुंचे और हर कदम पर साथ देने का विश्वास दिलाया ।

पूर्व प्रबंधक समिति के सदस्यों से बातचीत भी नहीं सफल : जाट काॅलेज की पूर्व प्रबंधक समिति के पूर्व प्रधान सुनील लाम्बा ,अजमेर ढांडा , दिलबाग पूनिया सहित दस लोगों से लैक्चरर्स के पांच प्रतिनिधियों ने बातचीत की लेकिन कोई समाधान न निकला ।

प्रशासक से भी मिले : पता चला है कि कुछ सामाजिक व लैक्चरर्स के प्रतिनिधि प्रशासक स्वप्निल पाटिल से भी मिले लेकिन अभी कोई ठोस।समाधान सामने नहीं आया ।

error: Content is protected !!