हिसार शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी के साथ प्रदेश का नंबर वन सिटी बनाया जाएगा : डॉ कमल गुप्ता

हिसार, 12 फरवरी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी के साथ प्रदेश का नंबर वन सिटी बनाया जाएगा। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए सभी सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सन सिटी के डायरेक्टर सुनील गोयल, शशि लोहिया ​ द्वारा उनके सम्मान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नागरिकों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हिसार से एक टीम इंदौर भेजी जा रही है। टीम द्वारा किए गए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम पार्को, श्मशान भूमि व अपने भवनों में प्राथमिकता के आधार पर विशेष सफाई अभियान चलाएं। हिसार शहर को नंबर वन सिटी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर जगमोहन लोहिया, ​ योगेश मित्तल, बजरंग दास गर्ग, ​ अमित गर्ग, विष्णु लोहिया, पवन रावलवासिया, अशोक गोयल, विजय कौशिक, दिनेश रावलवासिया, विजय, ​ सुरेंद्र लाहोरिया, सुरेश गोयल धूप वाला, नरेश सिंगल, दीनदयाल गोरखपुरिया घनश्याम गोयल, राजेश गोयल और अश्वनी गर्ग सहित अनेक गणमान्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Previous post

एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज : कार्रवाई के लिए भेजी शिकायतों पर डीजीपी से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब

Next post

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय में चल रहे विकास कार्यों का लिया जायजा

You May Have Missed

error: Content is protected !!