हिसार – कार्यकर्ता परिवार पहचान पत्र (पी पी पी) योजना के बारे में विशेष अभियान चला कर व घर-घर जाकर नागरिको को जागरूक करने का काम करें। यह बात आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री व हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता ने पी डब्लू डी रेस्ट हाउस में हिसार विधान सभा के प्रमुख कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुवे कही।

बैठक की शुरुआत भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्य की पुण्य तिथि पर उन्हें भाव -भीनी श्रदांजलि देकर की गई। बैठक का प्रारंभ करते हुवे कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय व एकातम्मानव के प्रणेता रहे। वे एक महान विचारक, दार्शनिक, प्रखर राष्ट्रवादी व लेखक थे। उनका विचार व दर्शन भारत ही नही पूरे विश्व के कल्याण के लिए आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है।

डॉ गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की परिवार पहचान पत्र( पीपीपी )एक बहुत ही महत्वकांक्षि योजना है। इस योजना से प्रदेश सरकार की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।यह विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बहुत ही सशक्त माध्यम है। पूरे देश मे केवल हरियाण ही ऐसा राज्य है जहाँ इतनी बढिया योजना को लागू किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता लोगो के बीच जाकर योजना के बारे में बताए । पंजीकरण करवाने में उनका सहयोग करें ।कोई भी परिवार इस योजना से वंचित न रहे कार्यकर्ता इस बात का पूरा पूरा प्रयास करे। कार्यकर्ता लोगो को बताए कि बुढापा, विधवा अथवा अन्य वर्गों की पेंसन , आयुष्मान भारत, सार्वजनिक वितरण प्रणाली , मुख्य मंत्री परिवार सम्रद्धि योजना व अन्य योजनाओ में पी पी पी की आवश्यकता पड़ेगी। इस लिए इसका बनवाना आवश्यक भी है।उन्होंने कहा कि यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है। आसानी से बनवाया जा सकता है।

बैठक में सुरेश गोयल धूप वाला,राम चन्द्र गुप्ता, सुरेंदर सिंह सैनी, विकास जैन,लोकेश असीजा,भुपिंदर राघव,नरेश सिंगल,राज कुमार इंदौरा, सतीश सुरलिया,,वैभव बिदानी,मोहित गोयल, दीन दयाल गोरखपुरिया,सज्जन शर्मा,सुनील चायपत्ती,शुभम वलेचा,महावीर नागर, संदीप शिम्पी, संजय सैनी,सुशील सैनी,बी डी खट्टर, आदि- आदि उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!