करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू. यह घटना पथरेड़ी में ट्रेन ग्रुप आफ कंपनी परिसर की. यहां पर जूट का मेटेरियल में भड़की अचानक आग फतह सिंह उजाला पटौदी । सर्दियों के मौसम में गिरने वाली ओस तथा कोहरे के बीच भी एक कंपनी परिसर में रखे जूट में अचानक आग भड़क गई । देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया तथा कंपनी परिसर में जहां भी जूट रखा हुआ था और गांठे पड़ी थी, धीरे धीरे आग ने इन्हें अपनी चपेट में लेना आरंभ कर दिया। यह घटना बिलासपुर तावडू रोड पर पथरेड़ी गांव के पास अंसल इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद ट्रेन कंपनी परिसर की बताई गई है । जानकारी के मुताबिक यहां पर विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए जूट और जूट के रेशों की गांठों का आवागमन होता है । बताया गया है कि जूट का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के फर्नीचर इत्यादि बनाने में किया जाता है । यहां ट्रेन ग्रुप ऑफ कंपनी परिसर में रखे हुए जूट में अचानक आग लग गई । आग लगने के बाद धीरे धीरे धुएं का गुबार फैलता चला गया और इसके साथ ही यहां रखे जूट के ढेर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया । इसके बाद में कंपनी परिसर में भड़की अचानक आपको देखकर मौके पर काम कर रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई । आरंभिक तौर पर कंपनी परिसर में ही आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन जिस प्रकार से आग जूट में फैल रही थी, उसे देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई । जानकारी के मुताबिक इस कंपनी परिसर में लगभग 2. 30 बजे के आसपास यहां रखे जूट में आग लगी जो देखते ही देखते फैलती चली गई । सूचना मिलने के बाद आग बुझाने के लिए एक के बाद एक पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची । इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जूट में आग कितनी भयंकर तरीके से फैलती चली गई होगी, 5 फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यहां कंपनी परिसर में सुलग रहे जूट और जूट की गाठो की आग पर काबू पाया जा सका । गनीमत यह रही कि इस आगजनी में किसी भी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। आग लगने के कारण जूट जल जाने का कुल कितने रुपए का नुकसान हुआ, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है । बहरहाल सबसे बड़ी राहत की बात यही रही कि फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के द्वारा करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यहां जूट में सुलग रही आग को पूरी तरह से बुझा कर शांत कर दिया गया । इस दौरान जूट में लगी आग के कारण फैले धुएं से आसपास के लोगों को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा। Post navigation फौज में भर्ती के लिए सड़कों पर उतरी बेरोजगार युवाओं की बिग्रेड ! यह पगड़ी है, समाज का खाकी और कानून पर विश्वास : एसीपी जयप्रकाश