– नगर निगम गुरूग्राम की स्वच्छता शाखा द्वारा निगम पार्षदों एवं गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क सैक्टर-14, रेजांगला चौक, कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक, राव तुलाराम पार्क व शहीदे-आजम भगत सिंह पार्क सैक्टर-46 में की गई सफाई गुरूग्राम, 10 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वीरवार को गुरूग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों के नाम से स्थापित पार्कों व चौराहों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके तहत निगम पार्षदों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर निगम की स्वच्छता शाखा द्वारा सफाई की गई। स्वच्छता शाखा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सैक्टर-14 स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क, रेजांगला चौक पालम विहार, कैप्टन उमंग भारद्वाज चौक कादीपुर, राव तुलाराम पार्क एवं शहीदे-आजम भगत सिंह पार्क सैक्टर-46 में सफाई की गई। इस विशेष अभियान में निगम पार्षदों, आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी भागीदारी की। अभियान के दौरान सभी ने पार्कों एवं चौराहों की स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी लेते हुए शपथ ली। सभी से गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में योगदान देने का आह्वान किया गया। इस मौके पर निगम पार्षद अनूप सिंह, सैक्टर-46 आरडब्ल्यूए प्रधान आरके यादव, आरडब्ल्यूए प्रधान बह्मप्रकाश, सफाई अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक एवं सुधीर कुमार, सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, ब्रांड एम्बैसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी एवं अतुल बजाज सहित स्वच्छता शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। Post navigation मां और मासूम बेटी का हत्यारा पति/पिता पुलिस ने दबोचा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना सभी के लिए आवश्यक-निगमायुक्त