चर्चा में : जाट काॅलेज हिसार…..

न रिलीज किया , न हाजिरी लगवाई
112 शिक्षक आज से रात दिन के धरने पर

-कमलेश भारतीय
हिसार के सबसे बड़े काॅलेजों में एक जाट काॅलेज आजकल चर्चा में है । कभी गवर्निंग बाॅडी और इसके चुनावों को लेकर तो कभी प्रिंसिपल को लेकर तो अब 112 शिक्षकों को लेकर जिनकी न तो कल से हाजिरी लगवाई है और न ही रिलीव किया है । ये शिक्षक कल से काॅलेज के गेट पर धरना दे रहे हैं और आज इनके साथ जाट लाॅ काॅलेज के अस्थायी शिक्षक भी साथ देने आ गये । इन शिक्षकों ने बताया कि आज से रात को भी धरना जारी रखने का फैसला किया है जिससे हम प्रशासन को सोने नहीं देंगे ।

इन शिक्षकों की मुख्य मांगें ये हैं : अस्थायी शिक्षकों को स्थायी किया जाये , वेतनमान पूरा दिया जाये , अस्थायी शिक्षकों को वार्षिक वेतनवृद्धि दी जाये , जो विज्ञापन स्थायी नौकरियों के लिए निकाला है , उसमें वरीयता दी जाये और असंवैधानिक प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से हटाया जाये और अस्थायी शिक्षकों को रिलीज न किया जाये ।

इन अस्थायी शिक्षकों में प्रिंसिपल के फैसले के प्रति रोष व्याप्त है और वे जल्द से जल्द समाधान करने की मांग कर रहे हैं ।

You May Have Missed