आरएसएस के हरियाणा प्रांत संघचालक मेजर करतार सिंह को दी श्रद्धांजलि

गुरुग्राम। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के हरियाणा प्रांत के पूर्व संघचालक मेजर करतार ङ्क्षसह के निधन पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शोक व्यक्त किया है। विधायक ने उनके पैतृक गांव हिसार जिले के मैयड़ में जाकर उनके अंतिम संस्कार में शिरकत की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मेजर करतार सिंह जीवन पर्यन्त आरएसएस के माध्यम से देश सेवा में जुटे रहे। भले ही 88 साल की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन इस उम्र तक भी वे अपने अनुभव, अपनी सकारात्मक सोच से प्रदेश, देश के लोगों को संदेश देते रहते थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना का दूसरा नाम आरएसएस है। देश सेवा के लिए लोग संघ से जुड़ते है। नि:स्वार्थ भाव से काम करते हैं। संघ की सीख से ही आज देश को विकसित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिन-रात जुटे हैं। प्रधानमंत्री स्वयं समय-समय पर संघ के पुराने सदस्यों से बातचीत करके उनसे प्रेरणा लेते हैं।

विधायक ने कहा कि मेजर करतार सिंह हरियाणा की धरती पर पैदा हुए और उन्होंने आरएसएस को मजबूती दी। उन्होंने अपनी भावी पीढिय़ों को भी संघ से पे्ररणा लेने की सदा सीख दी। उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमने एक अनुभवी व्यक्ति को खो दिया है। भले ही वे 88 साल के थे, लेकिन उनमें देशप्रेम की भावना अंतिम समय तक रही।

error: Content is protected !!