महोत्सव में धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

चंडीगढ़, 5 फरवरी – हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2022 का शनिवार को पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर हवन-यज्ञ और मंत्रोच्चारण के बीच समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री मां सरस्वती युवा संगठन की तरफ से किया गया। इस कार्यक्रम में खेल मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में जिला भाजपा प्रभारी मेहरचंद गहलोत ने शिरकत की।

उन्होंने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है, इनकी पूजा आराधना से भक्तों के सभी कार्य पूर्ण होते हैं। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव से पूरे विश्व को देश की प्राचीन संस्कृति से रू-ब-रू होने का अवसर मिल रहा है। इस पवित्र नदी के किनारे ही पूरे विश्व को संस्कृति, शिक्षा और वेदों का ज्ञान मिला। ऐसी पवित्र नदी के तट पर पिहोवा का होना नगर वासियों के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है। इतिहास के पन्नों में अंकित है कि गंगा से भी बड़ी सरस्वती नदी को माना गया है। पुराने समय से पवित्र नदी सरस्वती को ज्ञान, सभ्यता, संस्कृति और जीवनदायिनी की संज्ञा दी जाती रही है। उन्होंने खेल मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में मां सरस्वती युवा संगठन पिहोवा को एक लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव-2022 पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ सफलतापूर्वक समापन हुआ।

error: Content is protected !!