गुरुग्राम, 4 फरवरी 2022 – आगनवाडी वर्कर एव हैल्पर युनियन की तालमेल कमेटी के आहावान पर हडताल के 59 वे दिन उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया आज जिला प्रधान शारदा देवी की अध्यक्षता मैं की जनसभा का सचालन जिला सह सचिव रानी ने किया इस हड़ताल को संबोधित करने पहुंचे सीटू जिला सह सचिव एसएल मेजर प्रजापति जनवादी महिला समिति के राज्य अध्यक्ष उषा सरोहा ने बताया कि आगनवाडी की हडताल के दौरान आगनवाडी वर्करो हैल्परो पर भारी दमन के बावजूद भी आगऩआडी वर्करो हैल्परो के हौसले बुलन्द है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लागू करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी वर्करों को बर्खास्त करने व झुठे मुकदमे दर्ज किऐ जा रहे है आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की जिला उपप्रधान मीना यादव ने कहा कि 8 दिसम्बर, 2021 से प्रदेश भर की 40 हज़ार से ज्यादा आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्परमाननीय प्रधानमंत्री द्वारा सितंबर,2018 में वर्कर के मानदेय में 1500 रुपए व हेल्पर्ज के मानदेय में 750 रुपए बढ़ोतरी की घोषणा और मुख्यमंत्री द्वारा मार्च,2018 में विधानसभा सत्र में वर्कर को कुशल व हेल्पर को अकुशल कर्मचारी का दर्जा व मानदेय को महंगाई भत्ते से जोड़ने की दोनों घोषणाओं को लागू करने की मांग कर रही है। यह दोनों वर्कर्स व हेल्पर्स का हक है जो खुद केंद्र व प्रदेश की सरकार के मुखियाओं ने दिया था। हरियाणा सरकार उक्त धोषणाओं को लागू करने की बजाय हड़ताली आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स को बर्खास्त कर रही है और उनके खिलाफ झुठे मुकदमे दर्ज कर हड़ताल को कुचलने का प्रयास कर रही है। इसलिए कर्मचारी व मजदूर ने भाजपा-जजपा सरकार के दमन के खिलाफ सड़को पर उतर कर अपना आक्रोश प्रकट कर घोषणाओं को लागू करने की मांग की। । आज के प्रदर्शन को गीता कृष्णा रचना पूनम निर्मल सुशीला बबीता उषा सरस्वती रानी मीना पूनम शीला सोहना से सरस्वती सरोज रेनू सुनीता आदि ने भी अपने विचार रखे Post navigation नागरिकों को उनके आसपास के क्षेत्रों में दी जा रही हैं प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी सेवाएं जेठ की हत्या का प्लान बनाने वाली युवती और हत्यारे को दबोचा