फतह सिंह उजालापटौदी। कुश्ती देहात के युवाओं का पारंपरिक खेल और एक जुनून रहा है। पहलवानों की जननी अथवा मक्का कहे जाने वाले फर्रूखनगर क्षेत्र के गांव तिरपड़ी में हर वर्ष की भांति अमावश्य के उपलक्ष्य पर मंगलवार को जोनियावास स्थित खेल मैदान में कुश्ती दंगल का आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। दंगल की पहली कुश्ती तिरपड़ी के पहलवान राहुल तिरपडी ने अंकूर पहलवान रेवाडी को हरा कर, 31000 रूपये का ईनाम जीता। दूसरे नम्बर की कुश्ती अंकित पहलवान तिरपडी ने साहिल पहलवान बिजवासन को हरा कर, 21000 रूपये का ईनाम प्राप्त किया । तीसरे नम्बर की कुश्ती राहुल तिरपडी ने रवि पहलवान सांसरोली को हरा कर 11000 रूपये नगद पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 11000 रूपये की अन्य कुश्तियों में ललीत पहलवान तिरपडी ने अनिल खुडडन को हराया । अमित तुम्बाहेडी ने अंकुश को हराया। इस मौके पर बाबा बगीचे वाला, पूर्व सरपंच उदय सिंह, उमेश चेयरमैन आत्मा, खजान सिंह, मास्टर जीतराम, रघुनाथ , सुंदर शर्मा, अजीत, जोगिन्द्र, दिनेश, जयवीर आदि मौजूद थे । Post navigation कड़ाके की सर्दी में पानी संकट, नरहेड़ा के ग्रामीणों का पारा गरम अमृत बजट में जुमलेबाजी का जहर