गुरुग्राम – सोमवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर परीक्षा के नोटिस जारी करते ही एबीवीपी ने आंदोलन का एलान कर दिया। छात्रों के अधूरे हुए सिलेबस को मुद्दा बनाते हुए पैटर्न में बदलाव, परीक्षा तिथि में बदलाव एवं ऑफलाइन-ऑनलाइन मॉड जैसी माँग को लेकर छात्र 2 फरवरी को विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में गुरुग्राम व नूंह के दर्जन भर कॉलेज से विद्यार्थी शामिल होंगे। छात्र नेता आशीष राजपूत ने कहा कि दो बार एबीवीपी ने कुलपति से मिलकर छात्रों की समस्या से अवगत कराया लेकिन फिर भी बिना समस्या का हल किये परीक्षा का एलान कर दिया गया। अधूरे सिलेबस को 10 दिन में पूरा करना मुमकिन नही है साथ ही तमाम कॉलेजों में कई विषयों के प्राध्यापक की कमी है। ऐसे में आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है। कैंपस के छात्रों की समस्या पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपेंद्र ने कहा कि ऑनलाइन क्लासों में सिलेबस पूरा कराकर ऑफलाइन परीक्षा लेना तर्कसंगत नही है। ऑफलाइन क्लास होनी चाहिए थी लेकिन कैंपस में नही हुई। इसलिए छात्र परीक्षा नोटिस का विरोध कर रहे हैं। बुद्धवार को मजबूरन सभी छात्र प्रदर्शन करेंगे। Post navigation कासन में हुए हत्याकाण्ड में 02 ईनामी अन्तर्राज्यीय खुंखार बदमाशों को मुठभेङ के बाद गुरुग्राम पुलिस टीम ने किया काबू डिजिटल यूनिवर्सिटी देश में शिक्षा ढांचा करेगी मजबूती: नवीन गोयल