गुड़गांव – 24 जनवरी 2022 को आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा 1442 संबंधित सीटू वह सर्व कर्मचारी संघ यूनियन हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की हड़ताल48 वे दिन में पहुंच गई आज की हड़ताल की अध्यक्षता जिला के वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी मंच संचालन जिला सचिव व राज्य की उपप्रधान सरस्वती ने किया सभी वर्कर एंड हेल्पर सुबह 9:00 बजे से डीसी ऑफिस के सामने सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुई जनवादी महिला समिति की राज्य की अध्यक्ष उषा सिरोहा सीटू के जिला के अध्यक्ष कवर लाल यादव ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष ईश्वर नास्तिक पहुंचे.

जिला सचिव सरस्वती ने बताया कि सरकार ने हड़ताल को तोड़ने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रखे है कभी कारण बताओ नोटिस कभी वर्करों के टर्मिनेशन के लेटर वर्करों को मानसिक तौर पर टॉर्चर किया जा रहा है वर्करों पर एफ आई आर दर्ज तक भी की गई है इसके विरोध में हम सरकार की घोर निंदा करते हैं एक तरफ तो सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सरकार कहती है हम औरतों का सम्मान करते हैं यह सम्मान कैसा यह देश की बेटी रोड पर बैठी लेकिन हम कोई नई मांग नहीं मांग रही हरियाणा सरकार ने 2018 में कुशल और अर्ध कुशल की श्रेणी में रखने की बात कही थी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी हमारी यह मांग लागू नहीं हुई .

माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी मन की बात में वर्करों को हेल्पर को दिवाली का तोहफा देने की बात कही थी लेकिन आज तक हेल्पर वर्कर को दिवाली का तोहफा नहीं मिला जिसमें वर्कर को 1500 हेल्पर को 750 के मानदेय की बढ़ोतरी कहीं गई थी झूठी वाहवाही लूट रही है की पूरे देश में हरियाणा नंबर वन पर है लेकिन हरियाणा सरकार से हम कहना चाहते हैं हरियाणा पांचवे नंबर पर है जिन वर्करों के टर्मिनेशन लेटर निकले हुए थे उन टर्मिनेटर के आक्रोश मैं जिला कार्यक्रम अधिकारी के ऑफिस का घेराव किया गया ऑफिस का घेराव करके जमकर नारेबाजी की गई पी ओ सीडीपीओ व सुपरवाइजर के खिलाफ नारेबाजी की गई जिला कार्यक्रम अधिकारी का पुतला जलाया गया और यह कार्यक्रम 5:00 बजे तक किया गया आज के घेराव में जिले के सभी6 ब्लॉकों के पदाधिकारी सुशील कृष्णा रानी पूनम रचना रुचिका सरिता राजेश मनोज पपीता चंचल मीनाक्षी सरोज बबीता सरला सभी ने अपने अपने विचार रखें जब तक सभी मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक हर रोज इन का घेराव किया जाएगा

error: Content is protected !!